Getting your Trinity Audio player ready...
|
सड़कों पर बह रहा गंदा पानी ग्रामीण कीचड़ में आने जाने पर मजबूर
सीएम तक भेज चुके शिकायत पर नहीं हुई सुनवाई
हरदोई(अम्बरीष कुमार सक्सेना)
माधोगंज क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत मुड़िया खेड़ा के गांव इंदलापुर में नालियों का पानी सड़क पर बहने से कीचड़ के चलते लोगों का आना जाना दूभर हो चुका है। इंदलापुर गांव में सड़क के ऊपर नालियों का पानी कई सालों से से बह रहा है। इसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के ऑनलाइन पोर्टल सहित जिलाधिकारी को भी शिकायत कर चुके है। किन्तु अभी तक इसका कोई भी समाधान नहीं हो पाया।गांव में जल भराव के साथ ही कीचड़ की भी भरमार है और गंदगी के बीच संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा भी बना हुआ है लेकिन जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते ग्रामीणों को इस गंदे पानी में निकलने के लिए विवश होना पड़ रहा है। आलम यह है कि गांव की जनता इस कीचड़ भरे रास्ते में आना जाने के लिए विवश है। लोग पैदल एवं बाईकों से जाते समय फिसल कर गिर रहे हैं। और चोटिल हो रहे हैं।बच्चे स्कूल जाते समय इस रस्ते पर फिसल कर गिर जा रहे हैं। कीचड़ लग जाने के कारण स्कूल नहीं जा पाते हैं कहने को तो हर गांव में सफाई कर्मी नियुक्त है जिसे इन्हीं नालियों को साफ सफाई का कार्य कराने की जिम्मेदारी दी गई है। लेकिन सफाई कर्मी कभी देखने तक नहीं आते है।इस समस्या को लेकर अवनीश कुमार, रामजेश,रामसुगर , हरीशचंद्र, श्री राम, रामखेलावन, समेत सभी ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने अधिकारियों का इस इस और ध्यान आकर्षित कर इस समस्या का समाधान करने की मांग की है।