केनरा बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन लखनऊ के तत्वावधान में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता गोयल इंस्टीट्यूट के मैदान पर संपन्न हुई

Getting your Trinity Audio player ready...

केनरा बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन लखनऊ के तत्वावधान में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता गोयल इंस्टीट्यूट के मैदान पर संपन्न हुई

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। केनरा बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन लखनऊ के तत्वावधान में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता 11 एवं 12 जनवरी को गोयल इंस्टीट्यूट के मैदान पर संपन्न हुई जिसमें विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया। इन खेलों का उद्घाटन केनरा बैंक लखनऊ अंचल कार्यालय के अंचल प्रमुख/महाप्रबंधक रंजीव कुमार, उप महाप्रबंधक संजय कुमार और प्रदीप कुमार आर एवं अयोध्या क्षेत्रीय कार्यालय के उपमहाप्रबंधक विकास भारती के कर कमलों द्वारा हुआ।

क्रिकेट प्रतियोगिता में क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ वन विजेता और लखनऊ टू उपविजेता बनी। मैन ऑफ द मैच बने निखिल, मैन ऑफ़ द सीरीज बने प्रदीप, बेस्ट बैट्समैन का पुरस्कार मनीष राय ने जीता, बेस्ट बॉलर का पुरस्कार अखिलेश ने जीता, बेस्ट फील्डर का पुरस्कार मनोज कश्यप को मिला।

बैडमिंटन युगल प्रतियोगिता पुरुष वर्ग के विजेता मनीष राय एवं अखिलेश रहे और उपविजेता राजेंद्र गौतम एवं प्रदीप रहे। महिला वर्ग में विजेता मोनिका और मेघा तथा उपविजेता साराक्षी और किरन रहीं।

100 मी दौड़ में महिला वर्ग में प्रथम पुरस्कार किरन, द्वितीय पुरस्कार कीर्ति एवं तृतीय पुरस्कार साराक्षी ने जीता। पुरुष वर्ग में प्रथम पुरस्कार मनीष राय द्वितीय पुरस्कार अमर एवं तृतीय पुरस्कार आकिब ने जीता।

टेबल टेनिस प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में दीपक जोशी विजेता और विक्रम उपविजेता रहे। महिला वर्ग में विजेता मेघा और उपविजेता मोनिका रहीं।

स्किपिंग प्रतियोगिता के महिला वर्ग में मेघा प्रथम, कीर्ति द्वितीय एवं किरन तृतीय स्थान पर रहीं। पुरुष वर्ग में देवेश प्रथम, मनीष द्वितीय एवं लाल जी तृतीय स्थान पर रहे।

टग ऑफ वार में महिला वर्ग में नेहा, किरन, नेहा तिवारी और मेघा ने प्रथम पुरस्कार जीता।

इन खेलों का सफल आयोजन सीबीओए के महासचिव रवि कुमार, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट धनंजय सिंह के नेतृत्व में कराया गया जिसमें ओजीएस अंशुमान सिंह, डीजीएस विवेक श्रीवास्तव, रीजनल सेक्रेटरी लखनऊ वन संतोष कुमार, लखनऊ टू विवेक सोनकर, असिस्टेंट रीजनल सेक्रेटरी मनीष राय, मोहम्मद इमरान, शिशिर श्रीवास्तव, डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी पुष्पेन्द्र सिंह, आर सी मेंबर अखिलेश आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *