जौनपुर थाना खेतासराय पुलिस टीम द्वारा 03 गुमशुदा नाबालिग किशोरियों को सूचना मिलने के 06 घण्टे के अन्दर सकुशल किया गया बरामद

Getting your Trinity Audio player ready...

थाना खेतासराय पुलिस टीम द्वारा 03 गुमशुदा नाबालिग किशोरियों को सूचना मिलने के 06 घण्टे के अन्दर सकुशल किया गया बरामद

जौनपुर; पुलिस अधीक्षक द्वारा गुमशुदा की बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान मुस्कान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर जौनपुर के दिशा-निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी शाहगंज के निकट पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष खेतासराय के नेतृत्व में 03 गुमशुदा नाबालिग किशोरियों को सूचना मिलने के 06 घण्टे के अन्दर सकुशल बरामद किया गया। आज दिनांक 28 जनवरी 2025 को थाना खेतासराय की रहने वाली 01 महिला द्वारा थाने पर उपस्थित होकर सूचना दी की मेरी लड़की उम्र 15 वर्ष जो नवाब स्कूल में पढ़ती है अपनी 02 दोस्त के साथ स्कूल के लिए निकली तथा अब तक घर वापस नहीं लौटी इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सर्विलांस की मदद सूचना प्राप्त होने के 6 घंटों के भीतर ही 03 लड़कियों को भंडारी रेलवे स्टेशन से सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया पूछने पर लड़कियों द्वारा बताया गया कि हम लोग रील बनाने के चक्कर में वहां पर चले गये थे।
*बरामदगी करने वाली पुलिस टीम–*
1- थानाध्यक्ष श्री रामाश्रय राय थाना खेतासराय, जौनपुर।
2- उ0नि0 शैलेन्द्र कुमार राय थाना खेतासराय, जौनपुर।
3- का0 बिकेश चौहान थाना खेतासराय जौनपुर।
4- का0 प्रमोद यादव थाना खेतासराय ,जौनपुर।
5- म0का0 अन्तिमा सिंह थाना खेतासराय जौनपुर।
6- म0का0 नेहा यादव थाना खेतासराय जौनपुर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *