Getting your Trinity Audio player ready...
|
श्री कृष्ण दत्त एकेडमी(डिग्री कॉलेज) में बायोइन्फॉर्मेटिक्स और डेटा साइंस विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला सफलतापूर्वक संम्पन्न हुई
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। श्री कृष्ण दत्त एकेडमी(डिग्री कॉलेज), वृन्दावन योजना, लखनऊ में “बायोइन्फॉर्मेटिक्स और डेटा साइंस” विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला आधुनिक समाज के क्षेत्र बायोइन्फॉर्मेटिक्स में गहरी जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया, जिससे प्रतिभागियों को जैव विज्ञान में डेटा-आधारित अनुसंधान की व्यापक जानकारी दी गई।
इस कार्यक्रम के समापन में एसकेडी ग्रुप ऑफ़ एजुकेशन के निदेशक, श्री मनीष सिंह ने अपने अभिभाषण में आये हुए वक्तागण एवं शोधकर्ता को ए. आई. के माध्यम से डाटा संरक्षण में शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्टता को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस कार्यशाला में प्रतिष्ठित वक्ताओं और विशेषज्ञों द्वारा ज्ञानवर्धक सत्र लिए गए, जिसमें शिक्षाविद, शोधकर्ता और छात्र शामिल हुए।
• मुख्य अतिथि: प्रो. मोहम्मद सेजरुद्दीन, अध्यक्ष, जूलॉजी विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय
• सम्माननीय अतिथि: डॉ. (प्रो.) सुधीर मेहरोत्रा, अध्यक्ष, बायोकेमिस्ट्री विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय
• मुख्य वक्ता: डॉ. रुचि यादव, सहायक प्रोफेसर, एमिटी यूनिवर्सिटी, लखनऊ
इस कार्यशाला में बायोइन्फॉर्मेटिक्स के मूलभूत पहलुओं, जैविक अनुसंधान में इसके अनुप्रयोगों, जैविक डेटा विश्लेषण के लिए कंप्यूटेशनल टूल्स, और जीवन विज्ञान में डेटा विज्ञान की भूमिका को शामिल किया गया। इसके अलावा, प्रतिभागियों को हैंड्स-ऑन ट्रेनिंग सेशन्स और विशेषज्ञ चर्चाओं के माध्यम से इस क्षेत्र के नवीनतम विकासों से अवगत कराया गया।
कार्यक्रम के समापन पर श्रीमती कुसुम बत्रा, सहायक निदेशिका (शैक्षणिक), ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस कार्यशाला को सफलतापूर्वक संपन्न करने में डॉ. मंजरी शुक्ला, डॉ. अंशुल पंत, और श्रीमती आरती सिंह, सुश्री स्वाति सहगल एवं सुश्री आयुषी सिंह का विशेष योगदान रहा, जिन्होंने अपने समर्पण और सहयोग से इसके सुचारू संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।