एनसीसी सी सर्टिफिकेट की परीक्षा के उपरांत कैडेटों के सेना एवं सशस्त्र बलों की ओर बढ़ते कदम

Getting your Trinity Audio player ready...

एनसीसी सी सर्टिफिकेट की परीक्षा के उपरांत कैडेटों के सेना एवं सशस्त्र बलों की ओर बढ़ते कदम

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। एनसीसी ग्रुप मुख्यालय के तत्वाधान में 20 यू पी गर्ल्स बटालियन के एनसीसी कैडेटों की ‘सी’ सर्टिफिकेट प्रैक्टिकल परीक्षा 12 फरवरी 2025 को पुलिस लाइन में , आयोजित की गई। 20 यू पी गर्ल्स बटालियन के 253 कैडेटों ने प्रैक्टिकल परीक्षा में भाग लिया। कर्नल पंकज चौहान के अध्यक्षता में सी सर्टिफिकेट प्रैक्टिकल परीक्षा संपन्न , हुई ।ड्रिल ,वेपन ट्रेनिंग, मैप रीडिंग कम्युनिकेशन, फील्ड क्राफ्ट बैटल क्राफ्ट जैसे विषयों की शारीरिक एवं मौखिक परीक्षा हुई । 20 यू पी, गर्ल्स बटालियन एनसीसी के समादेषा अधिकारी , कर्नल रत्नाकर त्रिवेदी ने कैटडस का प्रोत्साहन एवं उत्साहवर्धन किया । कर्नल रत्नाकर त्रिवेदी ने बताया कि , 20 यू पी गर्ल्स के लगभग 9 शिक्षण संस्थाओं के कैडेट्स ने प्रैक्टिकल परीक्षा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कैडेटों के लिए सी सर्टिफिकेट परीक्षा उत्तीर्ण होने पर सेना में कमीशन एवं अग्निवीर के द्वार खुल जाएंगे। कर्नल रत्नाकर त्रिवेदी ने बताया ‘ ए’ और ‘ बी’ ग्रेडिंग से उत्तीण एनसीसी स्पेशल एंट्री द्वारा सीधे सर्विस सिलेक्शन बोर्ड में जा सकेंगे। गर्ल्स कैडेटों के लिए यह बहुत सुनहरा मौका है। उन्होंने ने आगे बताया कि प्रतिवर्ष 140 एनसीसी कैडेट भारतीय सशस्त्र बलों में अफसर बनते हैं। जिन्हें 9 माह अफसर ट्रेनिंग अकैडमी चेन्नई में गहन सैन्य ट्रेनिंग से गुजरना होता है।

कर्नल रत्नाकर त्रिवेदी ने बताया प्रत्येक ‘सी’ सर्टिफिकेट के कैडेट को 10 दिन के दिन रात के दो कैंप करना अनिवार्य है। जहां उन्हें हथियारों की फायरिंग, हैंडलिंग, मानचित्र अध्ययन, फिजिकल और मानसिक ट्रेनिंग दी जाती है। सामूहिक ड्रिल, हथियारों से ड्रिल, फील्ड क्राप्ट, बैटल क्राप्ट आदि सैन्य विषय सिखाए जाते है ताकि सैन्य सेवा में बेहतरीन सेवा दे सके। परीक्षा के दौरान बटालियन की प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल कविता रामदेव पुत्र 19 यू पी, गर्ल्स बटालियन की प्रशासनिक अधिकारी मेजर दिव्या शर्मा, बटालियन के सूबेदार मेजर बाल बहादुर राना, सूबेदार मेजर ओम प्रकाश यादव , जी सीआई एवं संपूर्ण स्टाफ, कॉलेजों के एसोसिएट अफसर और सेनाओं के प्रशिक्षक उपस्थित थे। पीठासीन अधिकारी एवं 20 यूपी के कमांडिंग ऑफिसर ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया कि परीक्षाएं अच्छे से संपन्न हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *