Getting your Trinity Audio player ready...
|
श्री राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सतेंद्र दास जी के निधन पर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने गहरा दु:ख व्यक्त किया
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद अवध प्रांत के अध्यक्ष एवं कानपुर प्रांत के संगठन मंत्री लेफ्टिनेंट कर्नल बीरेंद्र सिंह तोमर ने दु:ख व्यक्त करते हुए बताया कि श्री राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सतेंद्र दास जी के निधन पर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद अयोध्या धाम के अध्यक्ष ने गहरा दु:ख व्यक्त किया है। अपने शोक संदेश में पूर्व सैनिक परिषद की जिला अध्यक्ष श्री प्रकाश पाठक ने कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरे देश का सनातन धर्म दुखी हो गया यह भारत राष्ट्र की बहुत बड़ी क्षति है आचार्य जी मंदिर निर्माण सनातन धर्म एवं साधु संतों में प्रेरणा के सूत्रधार थे एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी का मार्गदर्शन भी करते थे अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद अयोध्या के संरक्षक कैप्टन जेपी द्विवेदी ने कहा कि सत्येन्द्र दास जी के निधन से पूरी अयोध्या एवं साधु संतों में शोक की लहर में डूब गई है अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद द्वारा आयोजित शोक सभा में कैप्टन जेपी द्विवेदी कैप्टन पारस पांडे कैप्टन सुरेंद्र द्विवेदी कैप्टन क तिवारी सूबेदार नजर बालकांड भूषण मिश्रा सूबेदारमेंद्र महेंद्र कुमार दुबे हरि सिंह रणविजय सिंह अमरजीत सिंह कैप्टन अमरजीत सिंह सहित बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।