हरदोई यात्रा- 2′ कल, आज और कल का विमोचन किया गया

Getting your Trinity Audio player ready...

हरदोई यात्रा- 2′ कल, आज और कल का विमोचन किया गया

हरदोई (अम्बरीष सक्सेना)
शहर के रसखान प्रेक्षागृह में आई एन ए न्यूज़ और वीटू क्लब के संयुक्त तत्वावधान में संचालित कार्यक्रमों की श्रृंखला में मंगलवार को ‘परिवर्तनम्’ का आगाज किया गया। इसके तहत जिले के गौरव से परिचय व जिले की उत्पादकता के व्यापक प्रचार हेतु स्मारिका ‘ हरदोई यात्रा- 2’ कल, आज और कल का विमोचन किया गया। राष्ट्र सेवा में समर्पित इस स्मारिका में दर्शित विषयों पर अधिकारी व अन्य वर्गों के मनीषियों ने वृहद स्तर पर परिचर्चा की। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती वर्मा पीके, विशिष्ट अथितियों डीएम मंगला प्रसाद सिंह, एसपी नीरज कुमार जादौन, कुबेर लाल जन संस्थान की निरमा देवी सहित भाजपा महिला जिलाध्यक्ष अलका गुप्ता का स्वागत कर किया गया। उपरांत सभी ने मां सरस्वती का पूजन कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाने की ओर इंगित किया। रसखान प्रेक्षाग्रह के मंच पर संयुक्त रूप से मनीषियों की उपस्थिति में कमलेश्वर फाउंडेशन का शुभारंभ किया गया। इस बीच श्री डाल सिंह मेमोरियल पब्लिक स्कूल, पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय व सनफरा स्कूल सांडी के बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम में चार चांद लगाए। जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती वर्मा, एसपी नीरज कुमार जादौन व निरमा देवी ने हरदोई यात्रा 2 स्मारिका का विमोचन कर महत्वपूर्ण विषयों पर परिचर्चा की।
कार्यक्रम में कमलेश्वर स्मृति सम्मान का भी आयोजन किया गया था जिसमें पारुल यादव, कृष्णा मिश्रा को खेलरत्न, सामाजिक प्रेरणा के लिए कुमुदनी देवी, सामाजिक संस्था नेकी की दीवार, रोटी बैंक, कुबेरलाल जनसेवा संस्थान, अभिनीत मौर्य, गीता गुप्ता मन, डॉ. शीला पांडेय को गार्गी सम्मान, डॉ. रोहिताश्व अस्थाना को वरिष्ठ साहित्यकार और रमेश कुमार को शिक्षक रत्न से सम्मानित किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती वर्मा, एसपी नीरज कुमार जादौन, डीएम मंगला प्रसाद सिंह व डॉ शीला पाण्डेय और डॉ ईश्वर चंद्र वर्मा ने स्मारिका में उल्लेखित विषयों पर प्रेरित वचन कहे। जबकि कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक संजीव मिश्रा ने किया। कार्यक्रम की सुंदर रंगोली वेणी माधव स्कूल की छात्राओं द्वारा बनाई गई।आईएनए न्यूज़ की ओर से विजय लक्ष्मी सिंह व अदब मंच व वी2 क्लब की अध्यक्ष अमिता मिश्रा मीतू ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *