Getting your Trinity Audio player ready...
|
समता एवं समानता के प्रतीक संत रविदास: अजीत सिंह बब्बन
हरदोई(अम्बरीष सक्सेना)
भाजपा कार्यालय पर जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन की अध्यक्षता में संत शिरोमणि रविदास जयंती मनाई गई।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ने समता एवं समानता के प्रतीक संत रविदास की वाणी, विचारों व जीवन दर्शन पर विचार व्यक्त किए। उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संत रविदास जी को रैदास के नाम से भी जाना जाता है। उनका जन्म काशी में माघी पूर्णिमा को शंवत 1433 को हुआ था। संत रविदास जी ने साधु संतों की संगति से पर्याप्त व्यवहारिक ज्ञान प्राप्त किया। उन्होंने संत रामानंद के शिष्य बनकर अध्यात्मिक ज्ञान प्राप्त किया, वे स्वामी रामानंद जी को कबीर साहेब जी के कहने पर अपना गुरू बनाया था, संत रविदास जी बहुत ही परोपकारी और दयालू थे, दुसरों की सहायता करना उनके स्वभाव में था।
कहा, संत शिरोमणि गुरु रविदास ने समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर कर आदर्श समाज बनाने पर बल दिया। कहा कि संत शिरोमणि गुरु रविदास ने अपने आध्यात्मिक वचनों से समाज को राह दिखाने का कार्य किया है। उन्होंने समाज को मानवता व आपसी प्रेम की राह दिखाई।
कहा कि संत रविदास जैसे महापुरुषों के आदर्शों पर चलने और उनके जीवन से सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए। लगभग 650 वर्ष पहले जिन विचारों की रोशनी से संत रविदास ने समाज को जगमग किया था। आज भी समाज को उन जैसे विचारकों की जरूरत है।
अनुसूचित मोर्चा अध्यक्ष महिपाल गौतम ने भी अपना संबोधन दिया।
इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने संत शिरोमणि गुरु रविदास की तस्वीर पर माल्यार्पण किया।
इस अवसर पर जिला महामंत्री अनुराग मिश्रा ओम वर्मा सत्येंद्र राजपूत जिला मंत्री अविनाश पांडे जिला मीडिया प्रभारी गांगेश पाठक सह मीडिया प्रभारी परेश लोहिया सोशल मीडिया प्रमुख प्रद्युम्न आनंद मिश्रा मुकुल सिंह आशा कपिल मोहन गुप्ता मौजूद रहे।