Getting your Trinity Audio player ready...
|
लाडली बहनों को धोखा नहीं दिया जायेगा – मंत्री अदिति तटकरे
बिपिन गुप्ता-महाराष्ट्र प्रभारी
मुंबई, लाडली बहन योजना की किस्त 1500 से बढ़ाकर 2100 कब होगी ? यह तथा लाडली बहन योजना के संबंध में विपक्ष ने कुछ महिला लाभार्थियों को इससे बाहर रखने का मुद्दा उठाया। इस बार अदिति तटकरे ने इसका जवाब दिया। उन्होंने कहा कि जब लाडली बहन योजना पर सरकार का निर्णय जारी किया गया था तो उसमें उल्लेख किया गया था कि यदि लाभार्थी महिलाएं किसी अन्य योजना से 1,500 रुपये से अधिक का वित्तीय लाभ प्राप्त कर रही हैं, तो लाडली बहन योजना उन पर लागू नहीं होगी।
“नमो शेतकरी महिला योजना के तहत महिलाओं को 1000 रुपये का लाभ मिलता है। सरकार के निर्णय के अनुसार, प्रत्येक पात्र महिला को सरकार की ओर से कम से कम 1,500 रुपये का लाभ मिलना चाहिए। तदनुसार, नमो शेतकारी महिला योजना के लाभार्थियों को उस योजना से 1000 रुपये और लाडली बहन योजना से ऊपर के 500 रुपये मिलते हैं। इसलिए, उन महिलाओं को योजना से बाहर नहीं रखा गया। अदिति तटकरे ने कहा कि 20 से 25 लाख महिला लाभार्थियों को बाहर रखने के आंकड़े अफवाह हैं।
इस बीच, शिवसेना (उद्धव ठाकरे) विधायक वरुण सरदेसाई ने लाडली बहन योजना को लेकर विधानसभा में तीन सवाल उठाए। इस योजना के संबंध में मेरे तीन प्रश्न हैं। पहला, चुनाव से पहले जब इस योजना की घोषणा की गई थी तो इसके कितने लाभार्थी थे ? दूसरा, सभी मानदंड चुनाव के बाद तय किए गए थे, तो वास्तव में कितनी महिला लाभार्थियों को अयोग्य घोषित किया गया? और तीसरा, क्या आप महिलाओं को 2,100 रुपये देंगे जैसा कि सरकार ने कहा है या नहीं?”
अदिति तटकरे ने आंकड़े प्रस्तुत करके वरुण सरदेसाई द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब दिए और बताया कि “अक्टूबर 2024 में, आचार संहिता से पहले, लाडली बहन योजना की 2 करोड़ 33 लाख 64 हजार महिला लाभार्थी थीं। जब हमने जनवरी में किस्त का भुगतान किया तो लाभार्थी महिलाओं की संख्या 2 करोड़ 47 लाख से अधिक थी। इसका मतलब है कि अब महिला लाभार्थियों की संख्या बढ़ गई है।
मंत्री तटकरे ने 2100 रुपए की किस्त के बारे में जवाब दिया। उन्होंने कहा, ‘‘महागठबंधन सरकार यह योजना लेकर आयी है।’’ यह महिलाओं को 1,500 रुपये का लाभ देने वाली एकमात्र गठबंधन सरकार है। महिलाओं को यह लाभ मिलता रहेगा। हमारे मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और दोनों उपमुख्यमंत्री मिलकर 2100 रुपये देने के संबंध में निर्णय लेंगे। लेकिन लाडली बहनों को धोखा नहीं दिया जाएगा।