सुरभि प्रवाह’ फूलों की होली का आयोजन किया गया

Getting your Trinity Audio player ready...

‘सुरभि प्रवाह’ फूलों की होली का आयोजन किया गया

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। आर्यावर्त ग्रुप ऑफ एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी हर्षोल्लास के साथ होली के पावन पर्व के अवसर पर ‘सुरभि प्रवाह फूलों की होली का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का आरंभ डॉ स्नेह लता सिंह मुख्य संस्थापिका सरदार पटेल ग्रुप ऑफ एजुकेशनल इंस्टिट्यूशन एवं आर्यावर्त ग्रुप ऑफ एजुकेशन इंस्टिट्यूशन एवं श्लोक सिंह (वाइस चेयरमैन) डॉ राखी (चीफ एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर), डॉ निधि गुलाटी एवं डॉ संतोष कुमार सिंह (प्रिंसपल एआईटीएम) द्वारा कार्यक्रम के अधिष्ठात्री देव श्री राधा कृष्ण की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्पण द्वारा किया गया। संस्थान के छात्र छात्राओं द्वारा होली के विशेष अवसर पर तैयार किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। लखनऊ से आए संकीर्तन मंडली जिसका नेतृत्व श्री संजीव तिवारी प्रभु एवं सचेन्द्र प्रभु द्वारा किया गया। साज और आवाज के साथ हरि बोल और हरे रामा हरे कृष्णा महामंत्र के सामूहिक संकीर्तन के पश्चात होली के गीतों के साथ फूलों की होली खेलने का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर समस्त गणमान्य अतिथिगण, संस्थान के पदाधिकारीगण विभिन्न भागों एम०एड० एम०पी०एड० बी०एड० बी०पी०एड० बी०कॉम० बी०एस०सी० डी०एल०एड एवं तकनीकी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के एवं शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक सदस्य तथा छात्र-छात्राओं ने बड़े ही उत्साह एवं उमंग के साथ एक दूसरे पर पुष्पदल वर्षा कर आपसी प्रेम एवं सौहार्द का परिचय दिया। पुष्प प्रतीक है सुन्दरता, जीवन्तता, एकता और समरसता का। होली का पर्व अनेकता में एकता का संदेश देता है। रासायनिक रंगों की होली के दुष्परिणामों को देखते हुये प्राकृतिक फूलों से खेली जाने वाली होली जो प्राचीन काल से प्रचलित है सुरक्षित एवं वातावरण को सुगन्धित कर देने वाली होती है।

संस्थान का संपूर्ण वातावरण विभिन्न प्रकार के पुष्पों की सुगंध से सुगंधित हो उठा मुख्य अधिशासी निदेशक डॉ राखी ने छात्र छात्राओं को फूलों की होली के आध्यात्मिक स्वरूप से परिचित कराया।

संस्थान के प्रबंधक प्रवीण सिंह एवं सह प्रबंधक सुमित सिंह के द्वारा कार्यक्रम के सुन्दर एवं सफल आयोजन हेतु संस्था के समस्त सदस्यजन एवं छात्र छात्राओं की सरहाना की एवं सुखद एवं सुरक्षित होलीकोत्सव की अग्रीम शुभकामनाएँ दी। कार्यक्रम का समापन प्रसाद वितरण द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *