Getting your Trinity Audio player ready...
|
पत्रकार /ब्यूरो चीफ सत्य प्रकाश उपाध्याय
नोएडा: नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक कस्बे में कल शाम रविवार को यह घटना घटित हुई, जहां एक युवक जिसका नाम शुभम(25) है, घर में हुई किसी कहा सुनी को लेकर के गुस्से में आ गया और हथोड़ा लेकर के अपनी 28 वर्षीय बहन शिप्रा तथा 54 वर्षीय मां विनीता गर्ग के ऊपर कई वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया| आनन फानन में दोनों मां बेटी को ग्रेटर नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां की शिप्रा को डॉक्टरो ने मृत घोषित कर दिया मां की हालत गंभीर बनी हुई है, पुलिस खबर पाते ही मौके पर पहुंचकर आरोपी शुभम को हिरासत में ले लिया, नोएडा पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी के अनुसार आरोपी शुभम के आसपास के पड़ोसियों और कुछ अन्य लोगों से पूछताछ में पाया गया कि आरोपी थोड़ा मानसिक रूप से विक्षिप्त है | फिर भी पुलिस अपने अनुसार जांच कर रही है की क्या आरोपी वास्तव में मानसिक विक्षिप्त है या फिर ऐसा दिखाने का नाटक कर रहा है, इस घटना को लेकर के लोगों में आक्रोश के साथ-साथ चिंता भी है की ऐसी मानसिकता के लोग घर और समाज दोनों के लिए ही खतरा है |