Getting your Trinity Audio player ready...
|
विधानसभा के 5 सीटों के लिए होगा निर्विरोध चुनाव
भाजपा के तीन उम्मीदवारों ने भरा नामांकन
बिपिन गुप्ता/महाराष्ट
मुंबई, विधान परिषद की पांच रिक्त सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन सोमवार को कुल छह लोगों ने अपना नामांकन दाखिल किया। भाजपा से संदीप जोशी, संजय केनेकर, दादाराव केचे, राकांपा से संजय खोडके और शिवसेना से चंद्रकांत रघुवंशी ने अपना नामांकन दाखिल किया। हालांकि उमेश म्हात्रे ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया है, लेकिन जांच के दौरान उनका आवेदन खारिज हो सकता है, क्योंकि उन्होंने जरूरी प्रक्रियाएं पूरी नहीं की हैं। इसलिए यह साफ है कि विधान परिषद उप चुनाव निर्विरोध होगा।
विधान परिषद की पांच सीटों के लिए 27 मार्च को उप चुनाव हो रहे हैं। विधानसभा चुनाव में भाजपा के प्रवीण दटके (नागपुर मध्य), रमेश कराड (लातूर ग्रामीण) और गोपीचंद पडलकर (जत ), शिवसेना के आमश्या पाडवी (अक्कल कुआ ) और एनसीपी के राजेश विटेकर (पाथरी) के निर्वाचित होने के बाद ये सीटें खाली हो गई थीं। सोमवार 17 मार्च को नामांकन दाखिल करने के आखिरी दिन भाजपा की ओर से संदीप जोशी, संजय केनेकर, दादाराव केचे, एनसीपी के संजय खोडके और शिंदे की शिवसेना की ओर से चंद्रकांत रघुवंशी ने नामांकन दाखिल किया। कुछ दिन पहले भाजपा ने अपने तीन उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी। हालांकि अजित पवार की एनसीपी और शिंदे की शिवसेना की ओर से उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं की गई। नामांकन दाखिल करने के आखिरी दिन एनसीपी और शिंदे की शिवसेना की ओर से उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई। पार्टी के उपाध्यक्ष संजय खोडके को एनसीपी कांग्रेस ने मौका दिया है, जबकि पूर्व विधायक चंद्रकांत रघुवंशी को शिवसेना ने मौका दिया है। भाजपा उम्मीदवारों के आवेदन प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले की मौजूदगी में दाखिल किए गए, जबकि खोडके ने एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री अजित पवार, प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे और वरिष्ठ नेता छगन भुजबल की मौजूदगी में अपना नामांकन दाखिल किया, जबकि रघुवंशी ने शिवसेना के प्रमुख नेता और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में अपना नामांकन दाखिल किया।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी द्वारा संजय खोडके को मौका दिए जाने से पति-पत्नी की जोड़ी विधानमंडल में सदस्य के रूप में नजर आएगी। संजय खोडके की पत्नी सुलभा खोडके राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के घड़ी चुनाव चिन्ह पर अमरावती निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा के लिए चुनी गई हैं। अब चूंकि संजय खोडके विधान परिषद के लिए भी चुने जाएंगे, इसलिए पति विधान परिषद का प्रतिनिधित्व करते नजर आएंगे और पत्नी विधानसभा का प्रतिनिधित्व कर रही हैं । विधान परिषद के लिए भाजपा की ओर से माधव भंडारी के नाम पर चर्चा हुई, जबकि राकांपा की ओर से पार्टी के मुख्य प्रवक्ता आनंद परांजपे के नाम पर चर्चा हुई। शिंदे की शिवसेना से शीतल म्हात्रे और सचिव संजय मोरे के नामों पर चर्चा हो रही थी। हालांकि इस उपचुनाव के लिए पुणे के उमेश म्हात्रे ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अपना आवेदन दाखिल किया है, लेकिन उनके आवेदन पर नामांकन और अनुमोदन करने वाले विधायकों के हस्ताक्षर नहीं होने के कारण उनका आवेदन जांच के दौरान खारिज हो सकता है। इसलिए यह स्पष्ट है कि विधान परिषद उप चुनाव निर्विरोध होगा।