Getting your Trinity Audio player ready...
|
पाकिस्तानी सौंदर्य प्रसाधन सामग्री पुणे में बिक रही थी : सरकार ने किया नष्ट
बिपिन गुप्ता/महाराष्ट
मुंबई, सोमवार को विधानसभा में पाकिस्तान के लाहौर में बनी प्रशाधन सामग्री का मामला उठा जिसमें खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग (एफडीए) मंत्री नरहरि झिरवाल ने अपने जवाब में बताया कि पुणे में जब्त सौंदर्य प्रसाधन के स्टॉक में पाकिस्तान के लाहौर में बनी सौंदर्य प्रसााधन सामग्री पकड़ी गई है। जिस विक्रेता के पास से यह सौंदर्य प्रसाधन सामग्री पकड़ी गई है, उसके पास आयात-निर्यात का लाइसेंस नहीं था। इस सौंदर्य प्रसाधन सामग्री को नष्ट कर दिया गया है। मंत्री ने कहा कि पकड़े गए स्टॉक में पड़ोसी राज्य कर्नाटक और तेलगांना में बने उत्पाद भी शामिल हैं। इन उत्पादों को दोनों राज्यों की अनुमति नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि ऐसे उत्पाद बेचने वाले विक्रेताओं के खिलाफ केस दाखिल किए जाएंगे।
राज्य विधानसभा में भीमराव धोंडिबा तापकीर ने पुणे शहर व जिला में हानिकारक कॉस्मेटिक उत्पादन के कारखाने शुरू होने का सवाल उठाया था। इसके जवाब में एफडीए मंत्री झिरवाल ने कहा कि चिंचवड में जो कार्रवाई की गई हैं, वे कंपनी नहीं विक्रेता हैं। कानून के अनुसार विक्रेताओं को सौंदर्य प्रसाधन सामग्री बनाने की अनुमति नहीं दी जाती है। विक्रेताओं को सौंदर्य प्रसाधन का सामान बनाने की अनुमति देने के लिए केंद्र से अनुमति मांगी जाएगी। वर्ष 2018 में यह विषय कैबिनेट के समक्ष आया था। अब अगली कैबिनेट बैठक में इस विषय को रखा जाएगा और केंद्र से इस संबंध में अनुमति मांगी जाएगी।
उन्होंने कहा कि पुणे में सौंदर्य प्रसाधन का जो स्टॉक पकड़ा गया,वह कर्नाटक, तेलगांना में उत्पादित किया गया है। साथ ही एक गंभीर बात यह है कि पाकिस्तान के लाहौर में बनी सौंदर्य प्रसाधन सामग्री भी है। सामग्री को नष्ट कर दिया है। साथ ही कर्नाटक, तेलंगाना सरकारों को इन उत्पादों को प्रतिबंधित करने की सूचना दी गई है। एफडीए की तरफ से नियमित जांच की जाती है कि नकली सौंदर्य प्रसाधन का त्वचा पर क्या असर होता है।