Getting your Trinity Audio player ready...
|
*50 कृषकों का दल शैक्षणिक भ्रमण हेतु बहराइच रवाना*
*कलेक्ट्रेट परिसर से जिलाधिकारी ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना*
जौनपुर 17 मार्च, 2025 (सू0वि0)- कलेक्ट्रेट परिसर से सोमवार को जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र द्वारा जनपद के 50 उन्नति शील कृषकों के दल को भ्रमण हेतु बहराइच के लिए हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन (आत्मा) योजनान्तर्गत जनपद के किसानों को खेती की उन्नति शील तकनीकियों को सीखने के लिए किसानों का दल शैक्षिणिक भ्रमण हेतु उप परियोजना निदेशक (आत्मा) डा. रमेश चन्द्र यादव के नेतृत्व में रवाना हुआ।
जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र ने बताया कि बहराइच में इन किसानों को फूलों की खेती, स्ट्रावेरी, ड्रेगन फ्रूट्स की खेती, हल्दी उत्पादन एवं प्रोसेसिंग, मत्स्य पालन, शहद उत्पादन एवं प्रोसेसिंग की उन्नति शील तकनीकी को सीखकर अपने खेतों पर करेंगे जिससे जनपद के किसानों की आय बढ़ेगी।
इस मौके पर भू-राजस्व अधिकारी अजय अम्बष्ठ, उपजिलाधिकारी सदर एवं केराकत, जिला उद्यान अधिकारी, उप परियोजना निदेशक आत्मा कृषि प्रसार डा. रमेश चंद्र यादव सहित एक्सपोजर विजिट वाले 50 कृषक मौजूद रहें।