Getting your Trinity Audio player ready...
|
बिजनौर, सरोजिनी नगर, लखनऊ।
*पूर्व माध्यमिक विद्यालय कमलापुर में शारदा संगोष्ठी व वार्षिक उत्सव आयोजन*।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन व सरस्वती वंदना के साथ हुई ,रागिनी, पल्लवी और खुशबू ने सरस्वती वंदना की।
नित्या द्वारा स्वागत गीत
आरती, रागिनी, प्रशांत, नीरज, अंश, राधिका द्वारा स्वच्छता पर अंग्रेजी नाटक प्रस्तुत किया गया।पूजा और वंशिका द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया।आकांक्षा और खुशबू ने होली नृत्य व की बोर्ड इहिता श्रीवास्तव और अर्नव श्रीवास्तव द्वारा बजाया गया। बच्चों ने अपने नाट्य प्रस्तुति में शिक्षा के महत्व का बहुत ही जीवंत वर्णन प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर पेड़ों की रक्षा का संदेश देते हुए सरोजिनी नगर के विधायक डॉ राजेश्वर सिंह के द्वारा बच्चों को तोहफे स्वरूप स्टेशनरी कापी व इको फ्रेंडली बैग प्रभारी नेहा सिंह द्वारा सभी बच्चों को वितरित किए गए।
समारोह में शिक्षक निशात जहां हरिपाल , गीता वर्मा, शिक्षक प्रतिनिधि रीना त्रिपाठी और एआरपी भूपेश ओझा सहित विद्यालय के शिक्षक प्रधानाध्यापक अलका रंजन, शुचि श्रीवास्तव, नीलम चौधरी, रेनू कनौजिया के साथ समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। गांव के प्रधान भी वार्षिक समारोह में शामिल हुए।
बच्चों ने लघु नाटक, नृत्य नाटिका ,कविता पाठ के माध्यम से शिक्षा के प्रति उपस्थित अभिभावकों को संदेश दिया और बताया कि शिक्षा गांव स्तर पर बहुत जरूरी है आज के युग में शिक्षित बच्चा ही कल के देश के भविष्य बनेगा अतः सभी को शिक्षा जरूर प्राप्त करनी चाहिए और सभी माता-पिता को बच्चों को हर प्रयास करके विद्यालय जरूर भेजना चाहिए।यूपीएस कमलापुर के पूरे स्टाफ ने पूर्व प्रशिक्षु सूरज, अवधेश और अंकित की मदद से व्यवस्था की।नीरज, राम, धीरज, अनामिका, लक्ष्मी, अंकुश, शिवा, मोहिनी, प्रिया, मानसी, आकांक्षा, रागिनी, आरती, अंश, प्रशांत और कार्तिक द्वारा “शिक्षा का महत्व” शीर्षक से नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया।