ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल के वार्षिक परीक्षाफल में मेधावी विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित

Getting your Trinity Audio player ready...

ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल के वार्षिक परीक्षाफल में मेधावी विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित

– वार्षिक परीक्षाफल सम्मान समारोह में नर्सरी कक्षा से कक्षा 9 तक प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले विद्यार्थियों को किया गया पुरस्कृत

– सम्मान समारोह में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओ व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों को भी किया गया पुरस्कृत

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन। ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल मवीकलां में वार्षिक परीक्षाफल वितरण और मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। सम्मान समारोह में खेकड़ा ब्लॉंक प्रमुख प्रविन्द्र धामा ने मुख्य अतिथि, ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल घिटोरा के प्रबन्धक रामकुमार शर्मा ने अति विशिष्ट अतिथि, श्री महादेवी इंटर कॉलिज गौना के प्रबन्धक विरेन्द्र यादव, सीडीएस पब्लिक स्कूल हसनपुर मंसूरी के प्रधानाचार्य संतकुमार धामा व अन्तर्राष्ट्रीय अवार्डी एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। स्कूल के प्रधानाचार्य ब्रिजेश कुमार शर्मा ने सभी अतिथियों को माला, पटका व पगड़ी पहनाकर तथा प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। स्कूल के प्रधानाचार्य ब्रिजेश कुमार शर्मा ने अपने सम्बोधन में बताया कि पूर्व वर्षाे की भांति इस वर्ष भी स्कूल ने अच्छा प्रदर्शन किया ओर स्कूल के शत प्रतिशत बच्चे अच्छे अंकों के साथ पास हुए। सम्मान समारोह में कक्षा में प्रथम, द्धितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले विद्यार्थियों को मेड़ल पहनाकर व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। नर्सरी में सुहान ने प्रथम, मानवी ने द्वितीय, वान्या ने तृतीय, एलकेजी में अवनी ने प्रथम, कुनाल ने द्वितीय, अब्दुल ने तृतीय, यूकेजी में हर्षित ने प्रथम, खुशी ने द्वितीय, संयम ने तृतीय, पहली कक्षा में राधिका ने प्रथम, भूमि ने द्वितीय, नीति ने तृतीय, दूसरी कक्षा में पूर्वी ने प्रथम, रियांश ने द्वितीय, तनिष्क ने तृतीय, तीसरी कक्षा में देव ने प्रथम, गुंजन ने द्वितीय, एलीकशा ने तृतीय, चौथी कक्षा में सलोनी ने प्रथम, रोहित ने द्वितीय, प्रिया ने तृतीय, पांचवी कक्षा में महिमा ने प्रथम, तानवी ने द्वितीय, अक्शी ने तृतीय, छठी कक्षा में आरव पाराशर ने प्रथम, रितिका ने द्वितीय, आरूषी ने तृतीय, सातवी कक्षा में कार्तिक ने प्रथम, अंजली ने द्वितीय, शिवांश ने तृतीय, आठवी कक्षा में वंशिका ने प्रथम, अनुशका ने द्वितीय, कनक ने तृतीय और नौवी कक्षा में अमन ने प्रथम, वाणी ने द्वितीय स्थान व दिव्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। क्लास में सबसे अधिक उपस्थिति दर्ज कराने वाले विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत किया गया। इसके अतिरिक्त वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्कूल विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये, जिसकी उपस्थित लोगो ने जमकर सराहना की। समारोह की अध्यक्षता स्कूल के प्रबन्धक जयसिंह शर्मा द्वारा की गयी व संचालन अध्यापिका शिखा शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर स्कूल के अध्यक्ष देवदत्त शर्मा, शिक्षक रामकिशोर शर्मा, ओमबीरी देवी, प्रवेन्द्र कुमार, दीपा जैन, इंदू शर्मा, मानसी ठाकुर, शिवानी कश्यप, शालु धामा, काजल चौधरी, नेहा चौधरी, मंजू, संगीता शर्मा सहित सैंकड़ों की संख्या में स्कूल के विद्यार्थी, अभिभावकगण व अतिथिगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *