Getting your Trinity Audio player ready...
|
सौगात – ए – मोदी की उद्धव ने किया आलोचना
बिपिन गुप्ता
मुंबई, शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे पार्टी के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने सौगात – ए – मोदी दिए जाने को लेकर भाजपा की कड़ी आलोचना की। उद्धव ठाकरे ने यह भी कहा है कि भाजपा को यह बताना चाहिए कि वह यह घोषणा कब करेगी कि उसने हिंदुत्व छोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि
हमारे पास कुछ उड़न तश्तरियां हैं जिनका जिक्र अनिल परब ने अपने भाषण में किया, वे टोपी पहनाकर उपहार कैसे देती है ? अब हम यही देखना चाहते हैं। हमारा मतलब है कि शिवसेना को मुस्लिम वोट मिले। शिवसेना एक ही है एसंशि यह शिवसेना नहीं है यह एक समूह है। मैं उस गद्दार सेना की बात नहीं कर रहा हूं। मुस्लिम समुदाय द्वारा शिवसेना को वोट दिए जाने के बाद उनकी आंखें सफेद हो गईं और उन्होंने शोर मचाया था कि उद्धव ठाकरे ने हिंदुत्व त्याग दिया है। मुसलमानों का उद्धव ठाकरे को वोट देना सत्ता जिहाद है। अब मैं एक बात से खुश हूं जो चिल्लम चाली कर रहे थे बोगस हिंदुत्ववादी उनकी परीक्षा हो गई है क्योंकि भाजपा ने सौगात-ए-मोदी कार्यक्रम शुरू किया है।
भाजपा ने सौगात – ए – मोदी कार्यक्रम शुरू किया है। इसके तहत भाजपा कार्यकर्ता घर-घर जाकर 32 लाख मुस्लिम परिवारों को उपहार देंगे। यह इस बात का उदाहरण है कि सत्ता के लिए वे किस हद तक जा सकते हैं। यह मोदी का उपहार नहीं, बल्कि सत्ता का उपहार है। महाराष्ट्र चुनाव में वे कहते थे, “अगर बंटोगे तो कटोगे कहते थे एक हैं तो सेफ हैं नारा देने का। होली के लिए मुस्लिम समाज के नाम पर शोर मचाने का और ईद नजदीक आयी तो उनको पूरन पोली देने का यह नीति है। उद्धव ठाकरे ने कहा कि इसके पहले भी मैंने एक दो बार बोल चुका हूं कि तुम हम पर हिंदुत्व छोड़ने का जो आरोप करते हो उसको करने के पहले तुम्हारे झंडे से हरा रंग निकाल लो। अब भाजपा का पाखंड उजागर हो गया है। वे हरा रंग नहीं निकाल रहे हैं।
मुंबई, शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे पार्टी के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने सौगात – ए – मोदी दिए जाने को लेकर भाजपा की कड़ी आलोचना की। उद्धव ठाकरे ने यह भी कहा है कि भाजपा को यह बताना चाहिए कि वह यह घोषणा कब करेगी कि उसने हिंदुत्व छोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि
हमारे पास कुछ उड़न तश्तरियां हैं जिनका जिक्र अनिल परब ने अपने भाषण में किया, वे टोपी पहनाकर उपहार कैसे देती है ? अब हम यही देखना चाहते हैं। हमारा मतलब है कि शिवसेना को मुस्लिम वोट मिले। शिवसेना एक ही है एसंशि यह शिवसेना नहीं है यह एक समूह है। मैं उस गद्दार सेना की बात नहीं कर रहा हूं। मुस्लिम समुदाय द्वारा शिवसेना को वोट दिए जाने के बाद उनकी आंखें सफेद हो गईं और उन्होंने शोर मचाया था कि उद्धव ठाकरे ने हिंदुत्व त्याग दिया है। मुसलमानों का उद्धव ठाकरे को वोट देना सत्ता जिहाद है। अब मैं एक बात से खुश हूं जो चिल्लम चाली कर रहे थे बोगस हिंदुत्ववादी उनकी परीक्षा हो गई है क्योंकि भाजपा ने सौगात-ए-मोदी कार्यक्रम शुरू किया है।
भाजपा ने सौगात – ए – मोदी कार्यक्रम शुरू किया है। इसके तहत भाजपा कार्यकर्ता घर-घर जाकर 32 लाख मुस्लिम परिवारों को उपहार देंगे। यह इस बात का उदाहरण है कि सत्ता के लिए वे किस हद तक जा सकते हैं। यह मोदी का उपहार नहीं, बल्कि सत्ता का उपहार है। महाराष्ट्र चुनाव में वे कहते थे, “अगर बंटोगे तो कटोगे कहते थे एक हैं तो सेफ हैं नारा देने का। होली के लिए मुस्लिम समाज के नाम पर शोर मचाने का और ईद नजदीक आयी तो उनको पूरन पोली देने का यह नीति है। उद्धव ठाकरे ने कहा कि इसके पहले भी मैंने एक दो बार बोल चुका हूं कि तुम हम पर हिंदुत्व छोड़ने का जो आरोप करते हो उसको करने के पहले तुम्हारे झंडे से हरा रंग निकाल लो। अब भाजपा का पाखंड उजागर हो गया है। वे हरा रंग नहीं निकाल रहे हैं।