Getting your Trinity Audio player ready...
|
निष्ठा से प्राप्त शिक्षा से जीवन के हर क्षेत्र में मिलेगी सफलता: शिवमूर्ति मिश्रा
– रवि चिल्ड्रेन एकेडमी में परीक्षा फल वितरण समारोह में सम्मानित हुए मेधावी छात्र – छात्राएं
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
गोण्डा। पटेल नगर स्थित रवि चिल्ड्रेन एकेडमी में शनिवार को वार्षिक परीक्षा फल का वितरण समारोह में चार दर्जन मेधावी छात्र – छात्राओं को सम्मानित किया गया।
कालेज के सभागार में आयोजित समारोह में प्रबंधक शिवमूर्ति मिश्र ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि निष्ठा व मनोयोग से अनुशासित वातावरण में शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्रों को शैक्षिक प्रगति के साथ जीवन के हर क्षेत्र में सफलता मिलती है।
समारोह में कालेज के चार दर्जन मेधावी छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह के साथ परीक्षा फल देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर कक्षा दो के छात्र आयुश शुक्ल को 99.33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर कालेज के टाॅपर एवार्ड से सम्मानित किया गया। छात्र ने 1200 पूर्णांक में 1192 अंक प्राप्त किया है। इसके अतिरिक्त सर्वोच्च अनुशासन प्रदर्शन के लिए सौमित्र मिश्र यूकेजी एवं कक्षा 6 के छात्र योगेश मिश्र को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कालेज में 450 शैक्षिक सत्र में 446 सत्र की उपस्थिति के लिए ईशिता को एवं कालेज के गणवेश – वेशभूषा व स्वच्छता के लिए सर्जना मिश्रा कक्षा पांच व सात्विक मिश्र कक्षा आठ एवं प्रार्थना सत्र में छात्रों के कुशल निर्देशन के लिए आनंद कुमार कक्षा एलकेजी व सौम्या कसौधन कक्षा यूकेजी को सम्मानित किया गया। समारोह में परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 38 मेधावी छात्रों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया।
सम्मान समारोह में प्रधानाचार्या प्रीति मलिक, पूर्व प्राचार्या आशा श्रीवास्तवा एवं कालेज के शिक्षक – शिक्षिकाएं मौजूद रहे।