Getting your Trinity Audio player ready...
|
“आधुनिक पर्यावरण में युवाओं की जिम्मेदारियाँ” विषय पर दो दिवसीय सेमिनार का सफल समापन’’
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। श्री कृष्ण दत्त एकेडमी, लखनऊ में “आधुनिक पर्यावरण में युवाओं की जिम्मेदारियाँ” विषय पर आयोजित दो दिवसीय सेमिनार सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्रमुख अतिथि प्रो. दिनेश कुमार (विभागाध्यक्ष, शिक्षा विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय), डॉ. अनुराधा पांडे (सहायक प्रोफेसर, लखनऊ विश्वविद्यालय), डॉ. रामाशंकर पांडे (विभागाध्यक्ष, शिक्षा विभाग, भारतीय महाविद्यालय, फर्रुखाबाद), एवं डॉ. मधुप कुमार (सहायक प्रोफेसर, भारतीय महाविद्यालय, फर्रुखाबाद) ने अपने विचार साझा किए।
श्री मनीष सिंह, निदेशक, एसकेडी ग्रुप ऑफ़ एजुकेशन ने कहा कि “युवाओं को नैतिकता और सामाजिक उत्तरदायित्व को समझते हुए अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए।” सुश्री निशा सिंह (उप निदेशिका) एवं सुश्री कुसुम बत्रा (सहायक निदेशिका, शैक्षणिक) ने सेमिनार की सफलता पर बधाई प्रेषित की एवं छात्रों को प्रेरित किया।
इस आयोजन में शिक्षाविदों, छात्रों एवं गणमान्य व्यक्तियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और युवाओं की भूमिका पर सार्थक चर्चा की।