जौनपुर शाही ईदगाह में ईद की नमाज सकुशल संपन्न,मांगी गई मुल्क की तरक्की वह अमन की दुआ

Getting your Trinity Audio player ready...

जौनपुर में शाही ईदगाह में ईद की नमाज सकुशल संपन्न,मांगी गई मुल्क की तरक्की वह अमन की दुआ
रोजेदारों को ईनाम का दिन है ईद– मौलाना अब्दुल जाहिर

इस बार ईद का चांद 29 तारीख को ही नजर आने पर ईद की नमाज सोमवार को अपनी पुरानी रवायत के अनुसार समय अनुसार अदा की गई इस मौके पर शाही ईदगाह मछली शहर पड़ाव पर इमाम मौलाना अब्दुल जाहीर ने नमाज पहले से तय समय पर अदा करवाई उन्होंने अपने ख़ुत्बे में बताया कि ईद रोजेदारो के इनाम का दिन है इस दिन आपसी वैमनस्यता व दुश्मनी को भूलकर के एक दूसरे से गले मिलना चाहिए खासकर के अपने समाज और पड़ोसी का खास ध्यान रखना चाहिए ,चाहे वह किसी भी मजहब से ताल्लुक रखता हो ईद एक संदेश देती है पूरी दुनिया में की हम किस तरीके से शांतिपूर्ण वातावरण में अपने जीवन को व्यतीत कर सकते हैं और शांतिपूर्वक तरीके से ईश्वर की उपासना कर सकते हैं ,बिना किसी भेदभाव बिना किसी ऊंची नीच ,बिना किसी जात पात के हम सबको एक दूसरे के हुकुक व अहकाम का खास ख्याल रखना चाहिए तभी समाज में आपसी सद्भाव कायम हो सकता है। उन्होंने आगे कहा कि अखलाक के अंदर कमी भी गुनाह है।
इस मौके पर शाही ईदगाह के संरक्षक मौलाना फैसल क़मर सिद्दीकी ने जिले वासियों को ईद की मुबारकबाद दी वहीं कमेटी से मुख्य रूप से अबुजर अंसारी,नेयाज ताहिर शेखू, रियाजुल हक ,मोहम्मद शोएब, अजीम जौनपुरी ,सद्दाम सिद्दीकी, ताज मोहम्मद,दिलदार,मौलाना हम्ज़ा,एडवोकेट मुमताज़,मौलाना आफाक, जफर राजा,हाजी इमरान आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *