Getting your Trinity Audio player ready...
|
जौनपुर 31 मार्च, 2025 (सू0वि0)- ईद उल फितर त्यौहार के अवसर पर जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र, द्वारा शाही ईदगाह पहुंचकर यातायात व्यवस्था, साफ सफाई, कानून व्यवस्था आदि के निरीक्षण के साथ ही सम्बंधित अधिकारियों को दिया आवश्यक दिशानिर्देश साथ ही ईद शुभकामनाएं भी लोगों को दी गई।
ईदगाह पर मुस्लिम समुदाय द्वारा ईद की नमाज पढ़ी गई। जिलाधिकारी और अन्य अधिकारियों के द्वारा मुस्लिम भाइयों के साथ गले मिलकर ईद की बधाई दी गई। इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी से त्योहारों को आपसी प्रेम, भाईचारे और सौहार्द के साथ मनाने की अपील भी की।
इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट इन्द्र नंदन सिंह, उप जिलाधिकारी सदर पवन कुमार,अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद जौनपुर सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।