सेवानिवृत्त विकास अधिकारी राजीव नैय्यर की गरिमामयी विदाई

Getting your Trinity Audio player ready...

सेवानिवृत्त विकास अधिकारी राजीव नैय्यर की गरिमामयी विदाई

हरदोई (अम्बरीष कुमार सक्सेना)
भारतीय जीवन बीमा निगम में कार्यरत सम्माननीय विकास अधिकारी राजीव कुमार नैय्यर का सेवानिवृत्ति समारोह संपन्न हुआ।भारतीय जीवन बीमा निगम में आपने 32 वर्षों की सेवा के दौरान अपने कर्तव्यों का पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी से निर्वहन किया।

श्री नैय्यर ने अपने कार्यकाल में न केवल भारतीय जीवन बीमा निगम के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया, बल्कि अपने सहयोगी स्वभाव और मार्गदर्शन से सभी सहकर्मियों का मन भी जीता। उनके उत्कृष्ट कार्य और समर्पण के लिए उन्हें सदैव याद रखा जाएगा।

इस अवसर पर शाखा प्रबंधक संदीप सिंह ने उन्हें सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।विकास अधिकारियों ने उन्हें उपहार भेंट कर अपनी शुभकामनाएँ दीं और उनके साथ बिताए गए मधुर पलों को साझा किया।
सहायक शाखा प्रबंधक मुनेंद्र कुमार, प्रशासनिक अधिकारी सी पी वर्मा पूर्व विकास अधिकारी बिहारी लाल सिंगरया,विकास अधिकारी प्रिंस, दीवान सिंह, शुभम पाल, अभिषेक गंगवार, विनय कुमार, उज्ज्वल गुप्ता, सी एल आई ए अम्बरीष कुमार सक्सेना आदि ने उनके सुखमय, स्वस्थ और आनंदमय भविष्य की कामना की।एल आई सी में उनका योगदान सदैव प्रेरणा देता रहेगा।
सहायक प्रशासनिक अधिकारी डील चंद्र, निर्मल सिंह,दिनेश पाल, अभिषेक सिंह, शुभम सेठ, अभिषेक कुमार, अविनाश पाल सहित उपस्थित सभी अभिकर्ताओं ने श्री नैय्यर को भावभीनी विदाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *