सीडीआरआई की राजभाषा पत्रिका ज्ञान विज्ञान का हुआ लोकार्पण

Getting your Trinity Audio player ready...

सीडीआरआई की राजभाषा पत्रिका ज्ञान विज्ञान का हुआ लोकार्पण

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ।सीएसआईआर -केंद्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान, लखनऊ में संस्थान की निदेशक महोदया डॉ. राधा रंगराजन द्वारा राजभाषा पत्रिका “ज्ञान विज्ञान” का लोकार्पण किया गया। उन्होंने कहा कि विज्ञान को जनमानस तक सरल भाषा में पहुंचाने में ज्ञान विज्ञान पत्रिका एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। इस अवसर पर संस्थान के मुख्य वैज्ञानिक डॉ संजय बत्रा ने कहा कि सीडीआरआई में किए जा रहे शोध एवं नवाचार इस पत्रिका के माध्यम से देश के लोगों तक हिंदी में पहुंचेंगी। पत्रिका के संपादक एवं संस्थान के हिंदी अधिकारी सचिन मिश्रा ने बताया कि ज्ञान -विज्ञान पत्रिका में मधुमेह, फाइलेरिया, मानसिक स्वास्थ्य, कृत्रिम बुद्धिमत्ता और औषधि अनुसंधान जैसे तत्कालीन महत्वपूर्ण जनोपयोगी विषयों पर 30 से अधिक ज्ञानवर्धक लेख संग्रहित किए गए हैं, जो हिंदी भाषा में वैज्ञानिक विषयों के लेखन को नई दिशा देंगे। इस अवसर पर संस्थान की राजभाषा कार्यान्वयन समिति के सदस्य डॉ संजीव यादव, प्रधान वैज्ञानिक, डॉ विनीता त्रिपाठी, प्रधान वैज्ञानिक, संतोष शुक्ला, वैज्ञानिक, भास्कर ज्योति देउरी, वरिष्ठ प्रशासन नियंत्रक, रश्मि राठौर, प्रशासनिक अधिकारी, विनय कुमार, नियंत्रक भंडार एवं क्रय, प्रख्यात कवि पंकज प्रसून, वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी, केके सक्सेना, अनुभाग अधिकारी, अनिल कुमार, निजी सचिव एवं बिहारी कुमार, कनिष्ठ हिंदी अनुवादक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *