Getting your Trinity Audio player ready...
|
धनन्जय विश्वकर्मा
जौनपुर।
पत्रकारों पर आएदिन लगातार शोषण का मामला सामने आता है। जो स्वतंत्र पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों पर भ्रष्टाचारियों द्वारा शोषण का शिकार होना पड़ता है। इसी तरह के मामलों को ध्यान में रखते हुए क्रांतिकारी पत्रकार परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. अनिल दुबे आजाद ने कहा कि पत्रकारों का शोषण बर्दास्त नहीं करेंगे। क्रांतिकारी पत्रकार परिषद निःस्वार्थ व स्वतन्त्र पत्रकारिता करने वाले पत्रकार के साथ है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने नाराज़गी जताते हुए कहा कि पत्रकार लोकतन्त्र का चौथा स्तम्भ क्या कहा जाता है, क्योंकि सभी पत्रकार टुकड़ों टुकड़ों में बटा हुआ है। ऐसा नहीं होना चाहिए।
क्रांतिकारी पत्रकार परिषद अब पत्रकार को लोकतंत्र का पहला स्तम्भ बनाकर रहेगा। पत्रकार ही जागरूक होते हैं वहीं गांव से लेकर संसद तक की खबर रखता है और उसको आम जनमानस तक तथ्यों को उपलब्ध कराता है।
शाहगंज तहसील के क्रांतिकारी पत्रकारों ने अपने केंद्रीय प्रमुख माननीय अनिल दूबे आजाद का शाहगंज जैसीस चौक पर माला पहना करके जोरदार स्वागत किया। केंद्रीय प्रमुख की अगुवाई में खुटहन ब्लाक के सभागार में पत्रकार महाकुंभ पद ग्रहण होली मिलन समारोह आयोजित किया गया जिसको लेकर जनपद व आसपास के जनपदों के पत्रकारों में हर्ष का माहौल था जिसको लेकर आस पास के जनपद के व तहसील के पत्रकार शाहगंज चौक पर एकत्रित होकर अपने केंद्रीय प्रमुख का माल्यार्पण करते हुए जोरदार स्वागत किया। काफिले में साथ चल रहे निवर्तमान प्रदेश महासचिव श्रीधर तिवारी प्रदेश प्रभारी तरुण शुक्ला अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा राष्ट्रीय सचिव अवध नारायण तिवारी डिप्टी चीफ डिफेंस काउंसिल डॉ दिलीप सिंह जयेंद्र शुक्ला आदि साथियों के साथ जब केंद्रीय प्रमुख का काफिला जनपद मुख्यालय से निकलते हुए शाहगंज की तरफ बढ़ रहा था तभी कुत्तूपुर, खेतासराय की तरफ पहुंचा तो पूर्व से एकत्रित हुए पत्रकार साथियों ने भी माननीय अनिल दुबे आजाद का माल्यार्पण करके जोरदार स्वागत किया काफिला आगे बढ़ता रहा सभी पत्रकार रास्ते में अपने आदर्श केंद्रीय प्रमुख अनिल दूबे आजाद का माल्यार्पण करके स्वागत करते दिखे।
सबसे पहले केंद्रीय प्रमुख का माल्यार्पण कार्यक्रम कुत्तूपुर चौराहे पर जोरदार स्वागत हुआ इसी कड़ी में केंद्रीय प्रमुख का माल्यार्पण कर स्वागत जयप्रकाश साहू के द्वारा एवं हीरामणि गौतम सिराज अहमद सहित दर्जनों क्रांतिकारी पत्रकार तथा उपस्थित तमाम पत्रकारों द्वारा स्वागत किया गया उसके बाद वहां से काफिला शाहगंज के लिए प्रस्थान किया शाहगंज में निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में केंद्रीय प्रमुख का माल्यार्पण किया गया तमाम पत्रकार साथी जिसमें मिथिलेश यादव जिला कोषाध्यक्ष, दीपक गुप्ता ,शहजाद मंसूरी ,सैयद सज्जाद आसिफ, अनिल यादव ,शैलेश नाग, रोहित गुप्ता ,द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया वहां से काफिला खुटहन के लिए रवाना हुआ खुटहन के सारे पत्रकार साथी जिला अध्यक्ष चंद्रजीत यादव के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया गया केंद्रीय प्रमुख अनिल दूबे आजाद ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और जोरदार नारे से खुटहन गूंज उठा वहां से केंद्रीय प्रमुख खुटहन ब्लाक सभागार में उपस्थित हुए