Getting your Trinity Audio player ready...
|
जौनपुर 01 अप्रैल, 2025 (सू0वि0)- जनपद में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत जौनपुर में शैक्षिक सत्र 2025-26 में शासन के निर्देश के क्रम में यूपीएससी यूपीपीसीएस नीट, यूजी, आईआईटी, जेई एवं एक दिवसीय परीक्षा की कक्षाओं का निशुल्क संचालन किया जाना है। आवेदन फार्म प्राप्त करने की तिथि 07 अप्रैल 2025 से 07 मई 2025 तक है इच्छुक अभ्यर्थी जनक कुमारी इंण्टर कालेज हुसेनाबाद जौनपुर एवं समाज कल्याण विभाग विकास भवन प्रथम तल कमरा नं0 115 में समय प्रातः 10ः00 बजे से सांय 05ः00 तक आकर प्राप्त कर सकते है।
प्रवेश परीक्षा तिथि 01 जून 2025 से 07 जून 2025 के मध्य होना तय है। किसी भी छात्र-छात्राओं को कोचिंग एवं र्कोस सम्बन्धी जानकारी के लिए कोर्स.कोऑडिर्नेटर अमित कुमार श्रीवास्तव के मो० नं० 8737077200ए 9415652719 पर संपर्क कर सकते है।