सात अप्रैल को होगा भारतीय लोक समाज पार्टी का राष्ट्रीय कार्यकर्ता सदस्यता सम्मेलन का आयोजन

Getting your Trinity Audio player ready...

सात अप्रैल को होगा भारतीय लोक समाज पार्टी का राष्ट्रीय कार्यकर्ता सदस्यता सम्मेलन का आयोजन

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। भारतीय लोक समाज पार्टी ने राष्ट्रीय स्तर की बैठक का आयोजन राष्ट्रीय अध्यक्ष कल्पना बौद्ध की अध्यक्षता में किया जिसमें सर्वसम्मति से राष्ट्रीय कार्यकर्ता सदस्यता सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया। भारतीय लोक समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष कल्पना बौद्ध ने बताया कि आगामी 7 अप्रैल को गोमतीनगर स्थित अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध संस्थान में राष्ट्रीय कार्यकर्ता सदस्यता सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है जिसमें पूरे देश से पदाधिकारी भाग लेंगे। दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक भारतीय लोक समाज पार्टी के पदाधिकारी उत्तर प्रदेश में होने वाले 2027 के चुनाव की तैयारियों को मंथन करेंगे। युवाओं को रोजगार और महिला सम्मान की रक्षा करने का एजेंडा सामने रखते हुए कल्पना बौद्ध ने कहा कि पार्टी समाज के लोक कल्याण हेतु प्रतिबद्ध है और इसी एजेंडे को लेकर पार्टी उत्तर प्रदेश चुनाव में उतरने वाली है। भारतीय लोक समाज पार्टी पूरे उत्तर प्रदेश में बूथ स्तर तक लोगों के बीच जा रही है और आम आदमी की आवाज उठाने को ही अपना कर्तव्य मानती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *