Getting your Trinity Audio player ready...
|
शाहगंज अन्तर्गत अभिनव इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय जपटापुर में छात्र विदाई एवं प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम सम्पन्न
शाहगंज तहसील रिपोर्टर प्रवीण अस्थाना
जौनपुर: आज तहसील शाहगंज अन्तर्गत अभिनव इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय जपटापुर में छात्र विदाई एवं प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन स्कूल के प्रधानाचार्य मनोज कुमार यादव द्वारा किया गया, जिसमें कक्षा पांच के छात्रों के साथ साथ उनके अभिभावक गण भी मौजूद रहे, उक्त अवसर पर विद्यालय की सहायक प्रधानाध्यापक किरन यादव तथा स्कूल के अन्य शिक्षकगण अनीता, रेनू,आराधना, सुधा, नीतू एवं नीलम मैडम उपस्थित रही, संकुल शिक्षक अखिलेश , एवं कौशलेंद यादव भी मौजूद रहे, तथा सभी के द्वारा इस कार्यक्रम को सफ़ल बनाने में अपना सहयोग दिया गया,कार्यक्रम के आयोजन में ग्राम प्रधान अशोक कुमार यादव का सराहनीय सहयोग रहा, कार्यक्रम को लेकर बच्चों में काफी उत्साह देखा गया, उक्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानाध्यापक ने बच्चों से कहा कि अब आप प्राइमरी से मिडिल के विद्यार्थी हो गए हो आप को शिक्षा के साथ साथ संस्कार भी सीखना है, क्योंकि बिना संस्कार के शिक्षा अधूरी रहती है, आप बच्चे ही देश का भविष्य हो, इसलिए आप सभी पूरे मन के साथ पढ़ाई करके समाज में अपने साथ अपने माता पिता और गुरुजन का भी नाम रोशन करें, यही मेरा आशीर्वाद और आप लोगो को मेरी शुभकाना है, इस कार्यक्रम में दैनिक देश की उपासना समाचार पत्र के शाहगंज तहसील रिपोर्टर प्रवीण अस्थाना भी मौजूद रहे जिनके द्वारा समाचार का कवरेज किया गया।