नवागत तहसीलदार राजस्व कर्मियों सङ्ग बैठक कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश ,

Getting your Trinity Audio player ready...

नवागत तहसीलदार राजस्व कर्मियों सङ्ग बैठक कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश ,

मेंहनगर (आजमगढ़ ) : नवागत तहसीलदार नवीन निश्चल त्रिपाठी मंगलवार को राजस्व निरीक्षकों व लेखपालों के साथ बैठककर संछिप्त परिचय प्राप्त कर उपस्थित राजस्व कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि जनसमस्याओं का निस्तारण के तहसील मुख्यालय पर बराबर उपस्थित रहेंगे ,आप सभी सम्मानित किसानों द्वारा गेंहू विक्रय के लिए कराए गए भूमि का रजिस्ट्रेशन का सत्यापन तत्काल प्रभाव से कराए ताकि गेंहू विक्रय में दिक्कत न आए , आइजीआरएस व लंबित शिकायती पत्र के अलावा जनसमस्याओं के कार्यो को मेहनत व लगन के साथ शत प्रतिशत तेजी के साथ कराएं। कहीं किसी प्रकार की समस्या आए तो हमें अवश्य अवगत कराएं। साथ ही आईजीआरएस व समाधान दिवसों में लंबित संदर्भाे का गुणवत्तापूर्ण स्थलीय निरीक्षण कर निस्तारण करने का निर्देश दिया। श्री त्रिपाठी ने कहा कि जनसमस्याओं का निस्तारण शासन की शीर्ष प्राथमिकताओं से सम्बंधित कार्यक्रम है। इसके प्रति शिथिलता या उदासीनता किसी भी दशा में वर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि फॉर्मर रजिस्ट्री को आधार कार्ड से लिंक कराने में पूर्ण सहयोग करें और गाँवो में पोखरों व पशुचर की भूमि पर गाँवो में अतिक्रमण न हो बराबर जानकारी प्राप्त करते रहें। इस दौरान नायब तहसीलदार नीरज कुमार त्रिपाठी ,राजस्व निरीक्षक सहित सभी लेखपाल मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *