Getting your Trinity Audio player ready...
|
थाना मड़ियाहूं पुलिस टीम ने 06 शातिर लुटेरों को किया गिरफ्तार, कब्जे से लूट की स्कूटी, मोबाइल, नकदी व घटना में प्रयुक्त अपाचे मोटर साइकिल बरामद
जौनपुर: पुलिस अधीक्षक के द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाएं जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जौनपुर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं के पर्वेक्षण में थाना मड़ियाहूं पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-116/25 धारा-309(6), 61(2), 318(4), 317(2) बीएनएस में वांछित अभियुक्तों को कल दिनांक 07.04.2025 को समय 22.25 बजे ग्राम रजमलपुर पोखरे के पास से गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से मुकदमा उपरोक्त में लूट की संपत्ति बरामद की गयी। अभियुक्तों द्वारा ओलेक्स ऐप पर गाड़ी बेचने का झांसा देकर ग्राहकों को बुलाकर लूट किया जाता था। अभियुक्तगण उपरोक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण-*
1.धर्मेन्द्र प्रजापति पुत्र रामजतन प्रजापति निवासी ग्राम तरसड़ा थाना फूलपुर जनपद वाराणसी।
2.अंकित गौतम पुत्र रामआसरे गौतम निवासी औरैला थाना मडियाहूँ जनपद जौनपुर।
3.आसुतोष गौतम पुत्र कक्कू गौतम निवासी मो0 परमानन्दपुर थाना कोतवाली जनपद जौनपुर।
4.शनि गौतम पुत्र रामविलास गौतम ग्राम ताजुद्दीनपुर थाना मडियाहूँ जनपद जौनपुर।
5.सोनू गौतम पुत्र केशरी प्रसाद गौतम निवासी कुत्तूपुर थाना मडियाहूँ जनपद जौनपुर।
6.राकेश प्रजापति पुत्र रमेश प्रजापति निवासी मो0 नासही थाना जफराबाद जनपद जौनपुर।
*बरामदगी का विवरण-*
(1).लूट की 01 स्कूटी, 01 मोबाईल रेडमी, 21500/-रू0 नगद व लूट की घटना में प्रयुक्त अपाचे मो0सा0 यूपी 65 FE 6547
*पंजीकृत अभियोग-*
1.मु0अ0सं0-116/25 धारा-309(6)/61(2)/318(4)/317(2) बीएनएस थाना मडियाहूं, जौनपुर।
*आपराधिक इतिहास (शनि )*
1.मु0अ0सं0-116/25 धारा-309(6)/61(2)/318(4)/317(2) बीएनएस थाना मडियाहूं, जौनपुर।
2.मु0अ0सं0-258/23 धारा-323/504/506 भादवि थाना मडियाहूं, जौनपुर।
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीमः-*
1.श्री सत्य प्रकाश सिंह, प्रभारी निरीक्षर थाना मडियाहूँ, जौनपुर।
2.उ0नि0 संतोष यादव, उ0नि0 महेन्द्र कुमार यादव थाना मडियाहूं, जौनपुर।
3.हे0कां0 अनुज प्रताप सिंह, कां0 अजय कुमार सिंह, हे0कां0 श्रीप्रकाश तिवारी, कां0 रामजी यादव, कां0 सधीर यादव, हे0कां0 राजकुमार पाठक, हे0कां0 मो0 रिजवान, कां0 अखिलेश गौड़, कां0 प्रेमचन्द्र, हे0कां0 कमलेश यादव व हे0कां0 वीरेन्द्र कुमार यादव थाना मडियाहूं, जनपद जौनपुर।