Getting your Trinity Audio player ready...
|
बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई
जिला संवाददाता डॉ अजय तिवारी
अयोध्या।आज बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई।शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन चल रहा है,रूदौली विधानसभा के कुढ़ा सादात में बाबा साहब की जयंती पर बड़े समारोह का आयोजन किया गया,इससे पहले हजारो बीजेपी विधायक के नेतृत्व में शोभायात्रा निकाली गई।इस दौरान बीजेपी विधायक रामचंद्र यादव ने बाबा साहब की मूर्ति पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम का शुभारंभ किये।बीजेपी विधायक रामचंद्र यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा बाबा साहब ने समाज के सभी वर्गों को एक समान अधिकार दिलाने के लिए जीवन भर संघर्ष किया। उन्होंने बताया कि भारतीय संविधान देश के हर नागरिक को समानता, स्वतंत्रता और न्याय
की गारंटी देता है।पूरा देश संविधान की गरिमा के अनुरूप आगे बढ़ रहा है देश नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है और अर्थशक्ति के रूप में तेजी के साथ विकसित हो रहा है