समाजवादी मजदूर सभा, जौनपुर द्वारा बाबा साहब की जयंती स्वाभिमान स्वमान समारोह

Getting your Trinity Audio player ready...

सिटी क्राइम रेपोर्टर
अनुराग श्रीवास्तव

समाजवादी भारत बाबा साहब का सपना: डॉ. अमित

समाजवादी मजदूर सभा, जौनपुर द्वारा बाबा साहब की जयंती स्वाभिमान स्वमान समारोह

जौनपुर।
समाजवादी मजदूर सभा, जौनपुर की तरफ से कलेक्ट्रेट के सामने अर्जुन भवन में बाबा साहब डॉ भीम राव अंबेडकर जी की जयंती पर स्वाभिमान स्वमान समारोह का आयोजन किया गया। बाबा साहब के चित्र के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण किया गया। संविधान के प्रति कृतज्ञता जताते हुए सबने बाबा साहब के सिद्धांतों पर चलने का संकल्प लिया।

इस मौके पर मुख्य अतिथि समाजवादी मजदूर सभा के राष्ट्रीय महासचिव डा. अमित यादव ने कहा की बाबा साहब ने संविधान के माध्यम से पीडीए समाज को स्वाभिमान और सम्मान के साथ जीने का हक दिया। संविधान ही पीडीए का संजीवनी हैं। आज भाजपा की बुरी नजर संविधान पर हैं। भाजपा और उनके संघी साथियों ने सदैव बाबा साहब का अपमान किया और उनके संविधान को कमजोर किया। श्री यादव ने कहा कि बाबा साहब की जयंती से एक दिन पूर्व इलाहाबाद में गेहूं का बोझ ढोने से इंकार करने पर दलित मजदूर को जिंदा जलाने की घटना से स्पष्ट हैं कि आज भी सामंतवाद जिंदा हैं। समाजवादी विचारधारा ही सामंतवाद का समूल विनाश करेगी। आगे अमित यादव ने कहा जैसे बाबा साहब ने संविधान बनते समय उन लोगों के साथ भी कोई भेदभाव नहीं किया जिन लोगों उनके आजीवन उनके साथ भेदभाव किया था वैसे ही पीडीए किसी के साथ कोई अन्याय नहीं करेगा बल्कि वंचित कमजोर को स्वाभिमान और स्वमान के साथ जीने का अधिकार देगा।
समारोह को प्रदेश सचिव समाजवादी मजदूर सभा साहब लाल गौतम, प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ डॉ शबनम नाज एवं अन्य पदाधिकारियों ने संबोधित किया। इलाहाबाद में दलित मजदूर की मौत पर एक मिनट का मौन भी रखा गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा और संचालन जिला महासचिव मंजय कन्नौजिया ने किया। आखिर में समाजवादी मजदूर सभा के सभी कार्यकर्ता पद यात्रा कर बाबा अमर रहें और बाबा साहब के सम्मान में समाजवादी मैदान में के नारों के साथ अंबेडकर तिराहे पर पहुंच कर बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर सोनी यादव, सादिक अली, राजीव यादव राजू, मनीष शर्मा, अजय यादव, बीरेंद्र यादव, विशाल कन्नौजिया, रामशंकर चौहान, आकाश यादव, सिद्धार्थ यादव, सदानंद, और कुलदीप यादव मोनू मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *