Getting your Trinity Audio player ready...
|
शहर के मुख्य मार्गों से होकर अंबेडकर रैली निकाली गई
हरदोई(अम्बरीष कुमार सक्सेना)
आज संविधान निर्माता बाबा साहेब डा भीमराव आंबेडकर की 134वी जयंती पर हरदोई में जी आई सी इन्टर कालेज से जिला विद्यालय निरीक्षक बालमुकुंद प्रसाद द्वारा हरी झंडी दिखाकर अंबेडकर रैली शहर के विभिन्न चौराहों, अटल चौक, बड़ा चौराहा, सिनेमा चौराहा सोल्जर बोर्ड होते हुए कलेक्टे्रट तक निकाली गई।
प्रभात फेरी कलेक्टरेट में पहुंचने के बाद जिला धिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने अम्बेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की सी डी ओ सौम्या गुरू रानी तथा उपस्थित अन्य अधिकारियों प्रधानाचार्य शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी पुष्पांजलि अर्पित की तत्पश्चात जिला अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने सभी को संविधान सभा की शपथ दिलाई सनातन धर्म इंटर कालेज के छात्र जो अम्बेडकर जी के वेशभूषा में था उसकी जिला विद्यालय निरीक्षक जिला अधिकारी उपस्थित सभी लोगों ने सराहना की । इस अवसर पर जीआईसी प्रधानाचार्य श्याम नारायण यादव, प्रमोद कुमार सिंह, सुमन दि्वेदी,केपी सिंह सुदामा,नरेश भारती एस डी कालेज प्रवक्ता राजबीर सिंह अनिल अम्बेडकर ,तथा जी आई सी,एस डी आर आर, वेणीमाधव इ कालेज, गंगा देवी, वैदिक विद्यामंदिर, रफी अहमद, आर्यकन्या,ए एस वी वी लाल बहादुर शास्त्री इंटर कालेज के छात्र छात्राएं शिक्षक शिक्षिकाये प्रधानाचार्य शिक्षणेत्तर कर्मचारी तथा जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहे ।