सरयू तट पर होगा रामायण कांक्लेव का आयोजन, 29अगस्त को आयेंगे करेंगे उद्घाटन

Getting your Trinity Audio player ready...

अयोध्या(संवाददाता) सुरेंद्र कुमार।अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के साथ प्रदेश में धार्मिक वातावरण तैयार की जाने योजना पर प्रदेश सरकार रामायण कांक्लेव का आयोजन 16 जनपदों के आयोजित किया जाएगा। जिसका शुभारंभ सरयू तट स्थित राम कथा पार्क में दो दिवसीय आयोजन के साथ किया जाएगा। जिसका उद्घाटन देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे। जिसके लिए 29 अगस्त को प्रेसिडेंशियल ट्रेन से अयोध्या पहुंच रहे हैं।

रामायण कांक्लेव में दिखेगी अवध की परंपरा
अयोध्या में आयोजित रामायण कांक्लेव की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी अनुज झां ने बताया कि इस कांक्लेव में अयोध्या की परम्परा सांस्कृतिक विरासत एवं अवध/अयोध्या की परम्परा का विशेष ध्यान रखा जाए। जिसमें समैया गायन तथा मंदिरों में प्रातःकालीन मंगला आरती, मध्यान आरती, सायंकालीन आरती, भोग आरती आदि बिन्दुओं का समावेश किया जाए तथा विद्वान वक्ताओं में आमंत्रण में स्थानीय प्रबुद्व लोगों, सन्त महात्माओं, प्रबुद्व वर्ग के लोगों से अवश्य विचार विर्मश का आयोजन होगा। वहीं जिलाधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन रामकथा पार्क में 29 अगस्त को होगा, जिसमें महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मौजूद होंगे वही 29 अगस्त को सायंकाल सांस्कृतिक कार्यक्रम किया जाएगा और अगले दिन 30 अगस्त को रामकथा सामाजिक समरसता विषय पर गोष्ठी होगी तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा जो एक औलोकिक संस्कृति में अयोध्या दिखेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *