ठाकुर राम जानकी पंचायती माली मंदिर दोराही कुआ की गत दिनो गठित कमेटी हो भंग,नये सिरे से बने कमेटी – शशि रानी शर्मा

Getting your Trinity Audio player ready...
अयोध्या।(राजेश श्रीवास्तव ब्यूरो चीफ अयोध्या)
राम नगरी अयोध्या मे थाना राम जन्मभूमि परिसर में स्थित दो राही कुआं के पास लगभग 90 वर्ष से अधिक पुराना ठाकुर राम जानकी पंचायती माली मंदिर की दशा वहां के लोगों द्वारा सही रूप से देख भाल न करने के चलते इस समय काफी दयनीय हो गई है।यह आरोप ठाकुर राम जानकी पंचायती माली मंदिर दो राही कुआं अयोध्या के संस्थापक कोतवाली नगर क्षेत्र के गुलाब बाड़ी स्थित स्वर्गीय राम अवतार की पौत्री शशि रानी शर्मा ने लगाया।उन्होंने बताया कि इस मंदिर की दशा वर्तमान समय में काफी दयनीय हो चुकी है।इस मंदिर में ना तो बिजली की व्यवस्था है ना ही साफ-सफाई है और अन्य कोई व्यवस्था इस बारे में शशि रानी शर्मा का कहना है कि इस मंदिर की स्थापना लगभग 90 वर्ष पूर्व हुआ।उनके मुताबिक इस मंदिर की स्थापना 90 वर्ष पूर्व इनके बाबा स्वर्गीय राम अवतार द्वारा कराया गया था।उस समय इसमें मुख्य रूप से इनके बाबा स्वर्गीय राम अवतार के अलावा लखनऊ निवासी स्वर्गीय पंचम दास,कानपुर निवासी स्वर्गीय देवीदीन,कानपुर निवासी स्वर्गीय राम तीरथ,जौनपुर निवासी गंगाराम थे।उन्होंने बताया यह मंदिर गाटा संख्या 1085,1086,1079 पर है।शशि रानी शर्मा ने इस मौके पर बताया कि बीच में इस मंदिर पर कुछ तथाकथित गलत तरीके से कुछ पुजारी लोग इस मंदिर में आ गए थे जिन्हें 1992 में हटा दिया गया।उसके पश्चात राम सरन ( सन्नू) 30 वर्ष से वर्तमान समय मे इस मंदिर में रहकर पूजन अर्चना कर रहे हैं।शशि रानी शर्मा ने बताया कि इस मंदिर में कुछ ऐसे भी किराएदार हैं जो ताला लगा कर बाहर चले गए हैं और कुछ ऐसे भी किराएदार हैं जो नियमित रूप से किराया नहीं दे रहे हैं।जिसके चलते मंदिर का विकास कार्य रुका हुआ है।वहीं उन्होंने अन्य लोगों पर यह भी आरोप लगाया कि इस मंदिर में चढा़वा,दान कहां जाता है इसका भी कहीं अता पता नहीं है।जिसके चलते मंदिर का विकास कार्य रुका हुआ है।उन्होंने बताया कि अभी कुछ दिन पहले पुरानी कमेटी भंग कर कुछ लोगों ने नई कमेटी बनाकर नये पदाधिकारी का गठन भी कर लिये। जिसकी सूचना उन्हें नहीं दी गई जिसका मै विरोध करती हूँ। उन्होंने इस मौके पर कहा कि हम इस कमेटी को नहीं मानते हैं इस कमेटी का चुनाव सार्वजनिक रुप से फिर से होना चाहिए और जो लोग किराया नहीं दे रहे हो उनको बाहर किया जाए।मंदिर के लिए जो भी पैसा आये उसका सहीं उपयोग किया जाए और मंदिर का विकास किया जाए।उन्होंने यह भी बताया कि मंदिर का पैसा किसी ऐसे गलत लोग के पास ना जाए जिससे उसका गलत उपयोग हो। उन्होंने अभी जल्द बने नए अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों को भी नहीं मानती हैं।वे उसका विरोध करती दिखी उनका मानना है कि अब जो नया ट्रस्ट या कमेटी गठित हो वह सब के जानकारी में हो और जो भी कार्य हो वह मंदिर के हित में हो।कुल मिलाकर ठाकुर राम जानकी पंचायती माली मंदिर दो राही कुआं अयोध्या के संस्थापक स्वर्गीय रामअवतार की पौत्री शशि रानी शर्मा का मानना है कि वह अभी गत दिनों बने कमेटी का विरोध करती है और उनका मानना है कि नए सिरे से नया ट्रस्ट बने और नई कमेटी बने और साथ ही साथ जो भी पैसा बाहर से चढ़ावे से आवे तो वह मंदिर के सदुपयोग में हो उसका कहीं गलत प्रयोग ना किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *