अयोध्या में जयपुर से मंगाई गई महाराणा प्रताप की प्रतिमा का हो अनावरण, नहीं तो युवा करेंगे आंदोलन

Getting your Trinity Audio player ready...

अयोध्या (संवाददाता) सुरेंद्र कुमार।17 अगस्त 2021 को अयोध्या लखनऊ राजमार्ग स्थित त्रिमूर्ति होटल पर सियाराम चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में जनपद अयोध्या के त्रिमूर्ति होटल सभागार में अयोध्या के युवा क्षत्रियों की बैठक बुलाई गई। सियाराम चैरिटेबल ट्रस्ट के राष्ट्रीय प्रवक्ता हरीपुर निवासी सौरभ सिंह ने बताया की बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी रामानुज सिंह रामा ने की।उन्होंने उपस्थित युवाओं को बताया कि जिस तरह से मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की नगरी अयोध्या में वीरता शौर्य पराक्रम और दृढ़ प्रण के लिए अमर होने वाले और कभी भी इन्होंने मुगलों की अधीनता स्वीकार नही की और जिस तरह से धर्मनगरी अयोध्या में सहादतगंज बाईपास चौराहे पर लगने वाली जयपुर से मंगाई गई प्रतिमा का अभी तक अनावरण नहीं हो पाया है और आज भी क्षत्रिय गौरव महाराणा प्रताप जी की मूर्ति त्रिमूर्ति होटल के परिसर में रखी गई है वाह अयोध्या जनपद के निवासियों के साथ-साथ पूरे देशवासियों के लिए शर्म का विषय है।इसके पश्चात उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कोट सराय निवासी युवा समाजसेवी विपिन सिंह ने नगर निगम अयोध्या के साथ साथ अयोध्या के सांसद से मांग की जो भी तकनीकी खामियां अयोध्या से दिल्ली तक महाराणा प्रताप के प्रतिमा को स्थापित होने में आ रही है वो जल्द से जल्द दूर हो वरना अयोध्या जनपद के साथ-साथ पूरे प्रदेश के युवा लखनऊ जाकर मुख्यमंत्री योगी जी को ज्ञापन देने के साथ-साथ विभिन्न चरणों में आंदोलन करेंगे अंत में वरिष्ठ समाजसेवी रामा सिंह जी ने समाजसेवी प्रदेश के साथ साथ केंद्र की सरकार से आग्रह किया को अभी तो या मांग गांधी जी के विचारो से प्रेरित है लेकिन अगर प्रतिमा का अनावरण इस वर्ष नही होता है तो हम सब शहीद भगत सिंह के पद चिन्हों पर चल कर अपना आंदोलन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *