Getting your Trinity Audio player ready...
|
*थाना सरायमीर*
*पुलिस बल पर हमलावर गोवध अधिनियम के 02 नफर अभियुक्त गिरफ्तार,
*पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह* द्वारा चलाये जा रहे अभियान वाँछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी व गोवध से सम्बन्धित अपराधों की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी फूलपुर के कुशल नेतृत्व में एंव प्रभारी निरीक्षक थाना सरायमीर आजमगढ़ के कुशल मार्गदर्शन में दिनांक 16.08.2021 को मुखबीर खास की सूचना पर छित्तेपुर तिराहा से मय फोर्स के मुखबीर की सूचना पर संदिग्ध अभियुक्तगण को रोका गया तो अभि0 गण जान से मारने की नियत से चापड़ से पुलिस टीम पर हमला कर दिये । जिनको पुलिस टीम के द्वारा समय करीब 21.40 बजे पकड़ लिया गया। पकड़े गए अभियुक्त गण का नाम पता पूछने पर अपना नाम 1. मोहम्मद दानिश पुत्र इकबाल अहमद निवासी पठान टोला कस्बा व थाना सरायमीर जनपद आजमगढ 2. मोहम्मद अतिकुर्ररहमान पुत्र निसार अहमद निवासी पठान टोला कस्बा व थाना सरायमीर जनपद आजमगढ बताये। अभियुक्त गण के कब्जे से 01 कुन्टल 20 कि0ग्रा0 गोवंश व एक अदद चापड़ व एक अदद चाकू व एक अदद मोटरसाइकिल की बरामदगी करते हुए थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 111/21 धारा 307/504 भादवि व 3/5/8 गोवध अधि0 व मु0अ0सं0-112/21 एवं 113/21 धारा 4/25 आयुध अधि0 पंजीकृत कर चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है।
*पुछताछ का विवरणः*- अभि0 गणों से पूछताछ करने पर बता रहे है कि साहब हम लोग अपने गैंग के साथ मिलकर गोवंस को काट कर मांस को बेचकर जो भी पैसा मिलता था उसी से अपने परिवार का खर्च चलाते थे साहब हम लोगो से बहुत बड़ी गलती हो गयी है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः*-
1. मोहम्मद दानिश पुत्र इकबाल अहमद निवासी पठान टोला कस्बा व थाना सरायमीर जनपद आजमगढ
2. मोहम्मद अतिकुर्ररहमान पुत्र निसार अहमद निवासी पठान टोला कस्बा व थाना सरायमीर जनपद आजमगढ
*बरामदगी*-
1 कुन्टल 20 कि0ग्रा0 गोवंश व एक अदद चापड़ व एक अदद चाकू व एक अदद मो0सा0
*पंजीकृत अभियोग*-
1. मु0अ0सं0 111/2021 धारा 307/504 भादवि व 3/5/8 गोवध अधि0 थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ ।
2. मु0अ0सं0 112/2021 धारा 4/25 आयुध अधिनियम थाना सरायमीर जनपद आजमगढ ।
3. मु0अ0सं0 113/2021 धारा 4/25 आयुध अधिनियम थाना सरायमीर जनपद आजमगढ ।
*आपराधिक इतिहासः*-
*1. मोहम्मद दानिश पुत्र इकबाल अहमद निवासी पठान टोला कस्बा व थाना सरायमीर जनपद आजमगढ*।
1. मु0अ0सं0 111/2021 धारा 307/504 भादवि व 3/5/8 गोवध अधि0 थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ ।
2. मु0अ0सं0 112/2021 धारा 4/25 आयुध अधिनियम थाना सरायमीर जनपद आजमगढ ।
*2. मोहम्मदअतिकुर्ररहमान पुत्र निसार अहमद निवासी पठान टोला कस्बा व थाना सरायमीर जनपद आजमगढ*
1. मु0अ0सं0 111/2021 धारा 307/504 भादवि व 3/5/8 गोवध अधि0 थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ ।
2. मु0अ0सं0 113/2021 धारा 4/25 आयुध अधिनियम थाना सरायमीर जनपद आजमगढ ।
3. मु0अ0सं0 0038/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम*-
1. व0उ0नि0 शमशेर यादव थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ ।
2. उ0 नि0 रामप्रसाद यादव थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़।
3. हे0का0 हरवंश सिंह थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ ।
4. हे0 का0 नफीस अहमद सिद्दीकी थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ ।
- 5. का0 मिथिलेश कुमार यादव थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ ।
- रिपोर्ट साहिल उपाध्याय