बरसात में उग आए डालों पत्तियों से आए दिन हो रहे थे फाल्ट, बिजली विभाग हुआ सक्रिय कराई साफ-सफाई।

Getting your Trinity Audio player ready...

बरसात में उग आए डालों पत्तियों से आए दिन हो रहे थे फाल्ट, बिजली विभाग हुआ सक्रिय कराई साफ-सफाई।

रिपोर्ट नीतीश जायसवाल आजमगढ़

पेड़ों में पत्तियां और डालो ने बिजली के तारों को ढक रखा है, आये दिन फाल्ट की वजह से जनता परेशान रहती थी।

 

ढीले हुए तारों को किया गया दुरुस्त, पेट्रोलिंग कर विद्युत आपूर्ति को सुनिश्चित करने का प्रयास।

 

आज़मगढ़: सगड़ी तहसील के विद्युत उपकेंद्र मालटारी क्षेत्र में बरसात के चलते पेड़ों में पत्तियां और डालो ने बिजली के तारों को ढक रखा है। जिससे आए दिन फाल्ट होते रहते हैं, और जनता रोजाना परेशान रहती है। आज अधिशासी अभियंता आकाश गुप्ता के नेतृत्व में मालटारी बाजार व आसपास क्षेत्रों में पेट्रोलिंग कर तारों के ऊपर उग आए डालो पत्तियों की साफ सफाई कराई गई।

इस दौरान अधिशासी अभियंता आकाश गुप्ता ने बताया कि- आये दिन फाल्ट की वजह से जनता परेशान रहती थी। आए दिन शिकायतें प्राप्त हो रही थी। जिनको लेकर आज हमारी पूरी टीम इस कार्य के लिए उतरी है। हम लोग पेट्रोलिंग कर रहे हैं देख रहे हैं, जहां भी थोड़ी भी दिक्कत हो रही है, उसको उन तारों को दुरुस्त किया जा रहा है। जहां कुछ ढीले तार हो गए थे उनकी भी मरम्मत का कार्य चल रहा है। आगे भी यह कार्य चलता रहेगा ताकि आम जनता को विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित रूप से मिलती रहे।

इस दौरान सर्वेश टीजी-2, प्रमोद यादव लाइनमैन, केश्वरनाथ, विजय चौहान, सुनील यादव, रहमान खान आदि मौके पर रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *