Getting your Trinity Audio player ready...
|
अयोध्या।(राजेश श्रीवास्तव ब्यूरो चीफ अयोध्या) कायस्थ सेवा समाज के अध्यक्ष विजेश श्रीवास्तव और महामंत्री अंकुर श्रीवास्तव ने नगर के कौशलपुरी स्थित नई मेडिकल प्रतिष्ठान एनकेबी मेडिसिन के उध्घाटन के अवसर पर पहुंच कर प्रतिष्ठान के मालिक पंकज श्रीवास्तव को पुष्पगुच्छ भेंट करते हुए शुभकामनाये दीं।वही इसी कडी़ मे कायस्थ सेवा समाज के अध्यक्ष विजेश श्रीवास्तव ने कहा मौजूदा परिवेश में कायस्थ समाज का भविष्य उद्यमिता के साथ है।इस मौके पर उन्होने कहा कि क्योंकि कई वजहों से सरकारी नौकरियों में कायस्थ की भागीदारी कम हो रही है,एक समय ऐसा भी था जब कायस्थों को सरकारी नौकरी का पर्याय माना जाता था पर अब समय के साथ चीजें बदलती हैं और इसलिए अब कायस्थों को उद्यमी बनाना चाहिए,जो की नौकरी करे न बल्कि नौकरी दे सके। हम हर स्तर पर युवा उद्यमिओं का सहयोग एवं प्रोत्साहन करना चाहते हैं। इस अवसर पर कायस्थ सेवा समाज के महामंत्री अँकुर श्रीवास्तव, तथा संयोजन मंत्री अँकुर श्रीवास्तव उपस्थित रहे।