Getting your Trinity Audio player ready...
|
गोरखपुर/दिनांक 20/21_08_2021 को PRV_0359 के माध्यम से सूचना मिली कि गगहा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कैदहा में एक व्यक्ति ने किसी लड़की को गोली मार दिया है इस सूचना पर PRV मौके पर पहुंची तो पता चला कि राजू नयन सिंह व विजय प्रजापति के बीच पैसे के लेनदेन का विवाद में कहासुनी व मारपीट हो रही थी जिसमें विजय प्रजापति द्वारा राजू नयन सिंह को लाठी डंडे से मारा गया इस मारपीट का वीडियो राजू नयन सिंह लड़की काजल सिंह उम्र लगभग 17-18 वर्षीय बना रही थी इस बीच विजय प्रजापति ने काजल सिंह के पेट में गोली मार दिया जो घायल हो गयी जिसे उपचार हेतु सदर हॉस्पिटल लाया गया जहा से डॉक्टरों ने उसे बीआरडी मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया।अभियुक्त की गिरफ़्तारी के लिए CO के नेतृत्व में पुलिस टीम लगी हुई है ।