Getting your Trinity Audio player ready...
|
रक्षाबंधन पर्व के एक दिन पूर्व बीएसएन ग्लोबल स्कूल शाहपुर द्वारा शनिवार को ऑनलाइन राखी बनाओं प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा तीन से आठ तक के विद्यार्थियों ने मनमोहक राखियां बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। जिसमें निधि गुप्ता प्रथम, साधना द्वितीय व श्वेता तृतीय स्थान पर रहे। विद्यालय के निदेशक जे.के. जायसवाल ने कहा कि रक्षाबंधन भाई-बहन के पवित्र प्रेम का त्योहार है। रक्षाबंधन की अनेक पौराणिक कथाएं हैं।मान्यता है कि इंद्राणी ने श्रावणी पूर्णिमा के पावन अवसर पर द्विजों से स्वस्तिवाचन करवा कर रक्षा का तंतु लिया और इंद्र की दाहिनी कलाई में बांधकर युद्धभूमि में लड़ने के लिए भेज दिया। ‘रक्षा बंधन’ के प्रभाव से दैत्य भाग खड़े हुए और इंद्र की विजय हुई। राखी बांधने की प्रथा का सूत्रपात यहीं से होता है।एक बार भगवान श्रीकृष्ण के हाथ में चोट लग गई तथा खून की धार बह निकली। यह सब द्रौपदी से नहीं देखा गया और उसने तत्काल अपनी साड़ी का पल्लू फाड़कर श्रीकृष्ण के हाथ में बांध दिया फलस्वरूप खून बहना बंद हो गया। कुछ समय पश्चात जब दुःशासन ने द्रौपदी की चीरहरण किया तब श्रीकृष्ण ने चीर बढ़ाकर इस बंधन का उपकार चुकाया। रक्षाबंधन से सम्बन्धित अनेक ऐतिहासिक प्रसंग भी इसकी महत्ता को बताते हैं। विद्यालयों में इस तरह के रचनात्मक आयोजनों से बच्चों का मनोबल बढ़ता है तथा उन्हें अपनी संस्कृति का ज्ञान प्राप्त होता है।ऑनलाइन राखी बनाने के लिए बच्चों को शिक्षिकाओं ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और अभिभावकों ने बच्चों का मनोबल बढ़ाया।इस अवसर पर दीपक सिंह, चंद्रकला मौर्य, नूर जाफर, वर्षा श्रीवास्तव,कुसुम, चंद्रमति यादव, सुमन, सुप्रिया मिश्रा,निशा आदि मौजूद रहे।