Getting your Trinity Audio player ready...
|
आर एल पाण्डेय
लखनऊ। द ग्रेट पासी सेना मिशन द्वारा पासी रत्न सम्मान समारोह का आयोजन टेढ़ीपुलिया स्थित प्रदेश कार्यालय पर किया गया इस अवसर पर राष्ट्र रक्षक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.के.राज को प्रदेश अध्यक्ष सुखराम रावत ने सम्मानित किया साथ ही प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि आजमगढ़ पलिया मे मुन्ना प्रधान के घर को पुलिस प्रशासन द्वारा तोड़कर ध्वस्त कर दिया गया था जिसकी लड़ाई लड़ कर उन्हें 41 लाख रुपए का मुआवजा देने का जो ऐतिहासिक कार्य किया है वह हमारे समाज के लिये गर्व का विषय है हम इस उपलब्धि के कारण उन्हें पासी रत्न की उपाधि से सम्मानित कर रहे साथ ही बताया कि सोशल मीडिया पर पासी समाज पर हो रहे अत्याचारों को जब देखते है तो बहुत दुख होता है और पूरे देश के पासी समाज के लोगों से संगठित होने की अपील करेंगे साथ ही जनसंख्या नियंत्रण कानून पर कहा कि जिस प्रकार से आज तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा जमा लिया जब हमारी जनसंख्या कम होगी तो फिर उनका अगला मिशन भारत ही होगा वहीं किसानों के मुद्दों पर कि जिस प्रकार से कृषि कानून भारत के किसानों पर थोपे जा रहे हैं और आमदनी किसानों की दोगुनी की वजह खत्म ही कर दी गई है जो फसल बस्ती है उसको आवारा पशु चर जाते है किसान खेतों की वजह रोड़ों पर धरना कर रहा है यह देश के लिए चिंता का विषय है। साथी प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी ने शपथ लेते हुए कहा था कि गुंडा, बदमाश, मवाली या तो प्रदेश छोड़ कर भाग जाएंगे या फिर जेल जाने के लिए तैयार रहें यह बात आज उनकी खोखली नजर आ रही है क्योंकि जिस तरीके से पुलिस प्रशासन नंगा नाच खेल रही है इस पर काबू पाने में वर्तमान सरकार पूर्ण रूप से विफल रही है। साथ ही कोरोना महामारी पर बताया कि देश को बर्बाद करने के लिए कोरोना वायरस चुनावी सभाओ के अनुसार आ और जा रहा है उच्च शिक्षा को छोड़ो प्रदेश की प्राथमिक विद्यालयों में जानवर विचरण कर रहे हैं प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों की शिक्षा बद से बदतर हो गई है वर्तमान सरकार का प्राइमरी स्कूलों के टीचरों को मोटी सैलरी देने के बजाय टीचरों द्वारा बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाने में सफल रही है और राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि बिना पासी समाज की भागीदारी के कोई भी सरकार बनाना नामुमकिन है इस अवसर पर महेंद्र कुमार राज राष्ट्रीय महासचिव, निर्मल कुमार रावत राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, अनूप रावत जिला अध्यक्ष, सूरज कुमार रावत प्रदेश महासचिव, संत कुमार रावत, पंकज सिंह इलाहाबादी सहित सैकड़ो पदाधिकारी उपस्थित रहे।