Getting your Trinity Audio player ready...
|
मिशन शक्ति फेज-3 के शुभारंभ के अवसर किया गया सम्मान
पत्रकार- धनन्जय विश्वकर्मा
जौनपुर/शाहगंज
मिशन शक्ति फेज- 3 के शुभारंभ पर शनिवार को जिला स्तर पर महिला कल्याण विभाग द्वारा जिले की भिन्न-भिन्न क्षेत्रों की 75 महिलाओं को सम्मानित किया गया। इसमें वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से डॉ जाह्नवी श्रीवास्तव, समन्वयक मिशन शक्ति सहित पांच शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया। इसमे प्रो. माया, श्रीमती पूजा सक्सेना, श्रीमती पूनम, प्रो. राजश्री सिंह, सहायक कुलसचिव बबिता सिंह का नाम शामिल किया गया ।
डॉ जाह्नवी श्रीवास्तव ने बताया कि मिशन शक्ति फेज 1 और 2 में विश्वविद्यालय स्तर पर अनेकों वेबिनार तथा गावों में जाकर जागरूकता कार्यक्रम यथा महिला सम्मान, स्वास्थ्य और सुरक्षा को लेकर किया गया l इतना ही नहीं गावों की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में भी कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य जी के प्रेरणा से राखी, अगरबत्ती तथा अनरसा बनाने की ट्रेनिंग दी गई। इसके साथ ही पूर्वांचल विश्वविद्यालय में पूर्वांचल सावन महोत्सव का आयोजन कर बेचने के लिए प्लेटफार्म भी दिया गया l महिलाओं ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया और अपने द्वारा बनाए गए उत्पादों को बेचकर सीधा लाभ प्राप्त किया। जिला प्रशासन की ओर से मिशन शक्ति के तहत
बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ योजना, उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मीबाई महिला व बाल सम्मान कोष आदि के क्रियान्वयन में अहम भूमिका एवं उत्कृष्ट कार्य के लिए आज विभिन्न क्षेत्र की इन 75 महिलाओं को सम्मानित किया गया है।