Getting your Trinity Audio player ready...
|
अयोध्या(संवाददाता) सुरेंद्र कुमार। देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के पहले अयोध्या दौरे को लेकर तैयारी तेज हो गई है। मुख्य कार्यक्रम स्थल रामकथा पार्क को सजाने-संवारने का काम तेज हो गया है। वहीं हनुमानगढ़ी क्षेत्र में भी रंग-रोगन तेजी से चल रहा है। भवन व मठ-मंदिर एक रंग से रंगे जा रहे हैं। स्थानीय लोगों से लेकर साधु-संत भी महामहिम के अयोध्या में भव्य स्वागत को लेकर उत्सुक हैं।राष्ट्रपति आगामी 29 अगस्त को विशेष ट्रेन से अयोध्या रेलवे स्टेशन पर उतरेंगे। रामनगरी में करीब चार घंटे तक रहकर दर्शन-पूजन व विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होगें। रामकथा पार्क में रामायण कान्क्लेव का उद्घाटन करेंगे। इसको लेकर रामकथा पार्क को भव्यता प्रदान किया जा रहा है। पार्क में टेंट आदि लगाने का काम तेजी से चल रहा है। पूरे पार्क का रंग-रोगन करने के साथ भव्य विद्युत लाइटों से सजाया जाएगा। रामायण कान्क्लेव के उद्घाटन के अवसर पर संस्कृति विभाग की ओर से यहां सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया है।शबरी प्रसंग पर 15 मिनट का रामायण गान आकर्षण का केंद्र होगा। राष्ट्रपति इससे पूर्व रामलला के दरबार में हाजिरी लगाने के साथ हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन करेंगे। हनुमानगढ़ी परिसर स्थित भवन व मठ-मंदिरों को एक रंग में सजाया जा रहा है। हनुमानगढ़ी के पुजारी राजूदास ने बताया कि पहली बार अयोध्या आ रहे राष्ट्रपति महोदय का हनुमान गढ़ी में भव्य स्वागत किया जाएगा, इसकी रूपरेखा तैयार की जा रही है।
अस्थायी मंदिर में दर्शन करने वाले पहले राष्ट्रपति होंगे कोविंद
9 नवंबर 2019 को सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद मार्च 2020 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रीरामलला को अस्थाई मंदिर में विराजित किया। अब राममंदिर का निर्माण कार्य भी शुरू हो चुका है। ऐसे में टेंट से आजाद होने के बाद अस्थाई मंदिर में रामलला का दर्शन करने वाले रामनाथ कोविंद देश के पहले राष्ट्रपति होंगे। पिछले साल ही पांच अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राममंदिर का भूमिपूजन करने के साथ-साथ अस्थायी मंदिर में विराजमान रामलला का दर्शन किया था। इस बार 29 अगस्त को देश के राष्ट्रपति रामलला के दरबार पहुंच रहे हैं। ऐसे में ट्रस्ट की ओर से राष्ट्रपति के भव्य स्वागत को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है।