Getting your Trinity Audio player ready...
|
अयोध्या।(डा.अजय तिवारी जिला संवाददाता)
रामनगरी में राम मंदिर निर्माण की गाथा देश विदेश में संत धर्माचार्य सुनाएंगे। जिसके लिए राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने बड़ी योजना तैयार की है इस योजना के तहत भव्य मंदिर निर्माण की पूरी जानकारी अब देश भर के संत धर्माचार्य को भी दी जा रही है। जिसके लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय की तरफ से देश के विभिन्न संप्रदाय के 200 संप्रदायाचार्यों को पत्र भेजा गया।निमंत्रण पत्र में निवेदन किया गया अयोध्या आकर रामलला परिसर में दर्शन पूजन करें और निर्माण कार्य का जायजा लें।जिसकी जानकारी देते हुए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कैंप कार्यालय प्रभारी श्री प्रकाश गुप्ता ने बताया कि 200 संप्रदायचार्यों को अनुमान लगाकर भेजा गया है, लेकिन उससे अधिक भी लोग हो सकते हैं. राम मंदिर आंदोलन से लेकर के राम मंदिर निर्माण की प्रक्रिया तक जिन लोगों ने अपना योगदान दिया है. अपने संपूर्ण देश में विभिन्न संप्रदाय से जुड़े हुए संतो को निमंत्रित किया गया है.वही राम मंदिर निर्माण की जानकारी संतों को देने के उद्देश्य निमंत्रण भेजा गया है. निमंत्रण पत्र में लोगों को बताया गया है कि राम मंदिर का निर्माण कार्य हो रहा है उसका अवलोकन और मंदिर में दर्शन-पूजन करें।