Getting your Trinity Audio player ready...
|
जौनपुर-जिला मुख्यालय पर अपना दल के कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन सौपने के दौरान जिलाध्यक्ष सुनील पटेल ने कहा कि अपना दल के संस्थापक डॉक्टर सोने लाल पटेल के ऊपर 1999 में किए गए प्राण घातक हमले को लेकर अपना दल ने प्रथम क्रांति दिवस पर प्रदेश व्यापी आंदोलन के तहत जिला मुख्यालय पर ज्ञापन सौंपने का कार्य किया गया इस दौरान मांग किया गया कि अपना दल के संस्थापक डॉक्टर सोनेलाल पटेल की विगत 17 अक्टूबर 2009 को हुई हत्या की सीबीआई जांच कराने हुआ हत्या से पूर्व 1999 इलाहाबाद के पीडी टन्डन पार्क में प्राण घातक हमले की भी जांच कराया जाय तथा वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा पटेल को उच्च स्तरीय सुरक्षा प्रदान किये जाने की मांग किया उन्होंने कहा कि सत्ता के शीर्ष पर बैठे लोगों की संलिप्तता के कारण डॉ पटेल के ऊपर किए गए प्राण घातक हमले एवं हत्या की जांच निष्पक्ष तरीके से नहीं हो सकी इस लिए हम संपूर्ण मामलों की सीबीआई जांच कराने की मांग करते हैं आज जब उनके नाम पर राजनीति करके बहुतेरे लोग केंद्र व राज्य सरकारों में बैठे हैं उनके नाम का प्रयोग करके राजनीति कर रहे हैं इस दौरान अनिल पटेल, दीना नाथ सरोज,अरविन्द कुमार पटेल,राम सिंगार पटेल, चित बाहल पटेल,श्यामधारी पटेल भीम सरोज,मिठाई लाल,अमर बहादुर चौहान आदि तमाम लोग मौजूद रहे|