प्रभु झूलेलाल शोभायात्रा मे शामिल सिंधी समाज के लोग

Getting your Trinity Audio player ready...
अयोध्या।(डा.अजय तिवारी जिला संवाददाता)
सिंधी समाज का प्रभु झूलेलाल चालिहा महोत्सव सबसे बडा एवं राष्ट्रीय पर्व है जिसे सिंधी समाज लगातार सावन माह मे चालिस दिनो तक मनाता है यह बाते सिंधी सेंट्रल पंचायत के मुखिया व सिंधु सेवा समिति के संरक्षक ओमप्रकाश अंदानी ने कही रामनगर कालोनी स्थित संत नवलराम दरबार मे चालिस दिवसीय महाआरती का समापन मेवा व नारियल का भोग लगाकर बीती शुक्रवार को देर रात्रि मे हुआ शनिवार को दरबार में हवन,कलश पूजन और झूलेलाल की आरती हुई उसके उपरांत रामनगर कालोनी मे बाहिरणा साहिब पालकी मे विराजमान झूलेलाल की शोभा यात्रा कालोनी मे घूम कर गुप्तार घाट पहुची जहा पर भजन कीर्तन,अरदास व झूलेलाल के उदघोष लगाकर नम आंखो व भावकुता के साथ विसर्जन हुआ घाट पर भक्त प्रल्हाद सेवा समिति की ओर से प्रसाद वितरण हुआ समिति के संरक्षक गिरधारी चावला व अध्यक्ष मोहन मंध्यान ने महोत्सव के अवसर पर कहा कि कोरोना के भय व शासन की गाइडलाइन के अनुसार इस वर्ष भी शोभायात्रा मे झांकियो को शामिल नही किया गया और सादगी के साथ कालोनी मे शोभायात्रा निकाली गई उत्तर प्रदेश सिंधी युवा समाज के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश ओमी व उत्तर प्रदेश सिंधी अकादमी के पूर्व उपाध्यक्ष अमृत राजपाल ने इस दौरान प्रदेश सरकार से यह मांग की कि प्रभु झूलेलाल की जीवनी सरकारी पाठयक्रम मे शामिल की जाए शोभा यात्रा मे सभी लोगो ने झूलेलाल के दर्शन किए महिलाओ ने पालकी मे विराजमान झूलेलाल की आरती की शोभायात्रा मे झूलेलाल के गीत,भजन व सूफ़ी कलाम चल रहे थे शोभायात्रा मे जेपी क्षेत्रपाल, अशोक मदान सुखी,हरीश मध्यान, क्षेत्रपाल,सुनील मध्यान, कपिल हासानी, ओम मोटवानी, सौरभ लखमानी, कैलाश साधवानी,भगवान दास सावलानी,मनीष मध्यान,नवलराम, जयरामदास, मिंटू, बब्बू, सोना आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *