Getting your Trinity Audio player ready...
|
अयोध्या।(डा.अजय तिवारी जिला संवाददाता)
जिले के रूदौली तहसील के सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में विधायक रामचंद्र यादव की मौजूदगी में उपजिलाधिकारी बिपिन कुमार सिंह की अध्यक्षता में कुल 59 शिकायते प्राप्त हुई जिसमे पांच शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।तहसील क्षेत्र से आये फरियादियों की विधायक श्री यादव ने शिकायत सुनकर उनके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया। विधायक ने जनता की समस्याओं को तुरंत अमल में लाकर कार्रवाई करने का निर्देश अधिकारियों को दिए।समाधान दिवस में रूबी खातून पत्नी करामत अली शाह व शहाना बानो पत्नी नासिर तहसीन बानो पत्नी नसरू शाह व उषा पत्नी साहब अली निवासीजन मोहल्ला पूरे जमी ने प्रधानमंत्री आवास की फरियाद की है।नफीसा खातून ने विकलांग पेंशन के लिये व किसान यूनियन नेत्री रेखा रावत सहित अन्य ने हरिजन आबादी/देवस्थान से अवैध कब्जा हटवाने के अलावा पट्टा पैमाइश,शौचालय,अवैध निर्माण सहित कुल 59 शिकायतें दर्ज की गई जिनमें 5 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया।इस मौके पर नायब तहसीलदार वीरेंद्र कुमार,पुलिस क्षेत्रधिकारी रूदौली रितेश सिंह,खंड विकास अधिकारी अखिलेश गुप्ता,बीडीओ मवई मोनिका पाठक,चौकी इंचार्ज हाइवे जितेंद्र यादव,कानूनगो विश्वनाथ सिंह,गनौली गन्ना समिति के सचिव अनिल कुमार,लेखपाल सुभाष मिश्रा,यशवंत प्रताप व रोशन कुमार सहित सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।