थाना कोतवाली पुलिस ने 03 शातिर वाहन चोरों को चोरी की 01 बोलेरो व 01 मोटरसाइकिल के साथ किया गिरफ्तार-

Getting your Trinity Audio player ready...

श्रीमान पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये गये अभियान के तहत श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक नगर व श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण एवं दिशा निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार मिश्र मय हमराह फोर्स,उ0नि0 विक्रम लक्ष्मण सिंह मय हमराह फोर्स के किला रोड तिराहा- मानिक चौक रोड पर आपस मे अपराध एवं अपराधियों के सम्बन्ध मे वार्ता कर रहे थे कि जरिये मुखबीर खास सूचना प्राप्त हुई कि 03 शातिर चोर, चोरी की 01 बोलेरो व 01 मोटरसाइकिल के साथ बेचने हेतु जा रहे है। यदि जल्दि किया जाय तो पकङा जा सकता है। मुखबीर खास की इस सूचना पर विश्वास कर हम पुलिस बल द्वारा उनके आने वाले रास्ते पर घेराबन्दी कर अभि0गण 1. अशोक पुत्र रतनलाल नि0 पिपलिया ,थाना मोमन बरोदिया जिला शाजापुर,मध्य प्रदेश 2. त्रिलोक पुत्र गंगाप्रसाद नि0 महडौरा थाना आसपुर देवसरा जिला प्रतापगढ़ ,उ0प्र0 3. संदीप भारती पुत्र स्व0 कोलाहाल नि0 रेहटी थाना जलालपुर ,जौनपुर को पकङ लिया गया । पकङे गये अभियुक्तगण के पास से चोरी की 01 बोलेरो व 01 मोटर साइकिल बजाज प्लेटिना बरामद की गयी। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 230/21 धारा 411/414/182 भादवि0 पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पंजीकृत अभियोग-
1. मु0अ0सं0- 230/21 धारा 411/414/182 भादवि0 थाना कोतवाली जौनपुर।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1. अशोक पुत्र रतनलाल नि0 पिपलिया ,थाना मोमन बरोदिया जिला शाजापुर,मध्य प्रदेश ।
2. त्रिलोक पुत्र गंगाप्रसाद नि0 महडौरा थाना आसपुर देवसरा जिला प्रतापगढ़ ,उ0प्र0 ।
3. संदीप भारती पुत्र स्व0 कोलाहाल नि0 रेहटी थाना जलालपुर ,जौनपुर।

बरामदगी का विवरण-
1 . महिन्द्रा बोलेरो चेचिस नं0- MBLHAC043M9DO1418 तथा माडल नं0- XL2WDMDIC
2. बजाज प्लेटिना जिसका चेचिस नं0- MD2DDDZZZPPH52193 इन्जन नं0- DVVBPH24094

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1. नि0 संजीव कुमार मिश्र, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली जौनपुर।
2. उ0नि0 विक्रम लक्ष्मण सिंह प्रभारी चौकी सरायपोख्ता थाना कोतवाली जौनपुर।
3. हे0का0 जितेन्द्र बहादुर सिंह, हे0का0 वेद प्रकाश सिंह,हे0का0 जितेन्द्र कुमार सिंह ,का0 श्यामजी भारती,का0 राजकुमार यादव,का0 विनोद यादव थाना कोतवाली,जौनपुर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *