थाना कोतवाली पुलिस ने 12 घंटे के अन्दर नाबालिग लड़की का अपहरण करने वाले 02 शातिर वांछित अपहरणकर्ता को किया गिरफ्तार, अपह्रता बरामद

Getting your Trinity Audio player ready...

श्रीमान पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये गये अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण एवं दिशा निर्देशन मे कोतवाली जौनपुर पुलिस द्वारा मुखबीर खास की सूचना पर थाना कोतवाली पर दिनांक 20.08.21 पंजीकृत मु0अ0सं0 228/21 धारा-363 भा0द0वि0 की पीङिता/अपह्रता की त्वरित बरामदगी करते हुए मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित 02 शातिर अभियुक्तगण 1.प्रदीप यादव उर्फ राहुल पुत्र जयप्रकाश यादव 2.शबनम बानो उर्फ पूजा यादव पत्नी प्रदीप यादव नि0गण डडुआँ थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी हाल पता सिपाह थाना कोतवाली,जौनपुर को सिटी स्टेशन जौनपुर से 21/08/2020 समय 05.45 बजे गिरफ्तार कर दिनांक 22.08.21 को अभियुक्तगणो को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जिला कारागार भेजा गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण-
कोतवाली थाना क्षेत्र सिपाह निवासी वादी द्वारा दिनांक 20.08.21 को सूचना दिया गया कि उनकी नाबालिक बेटी को उसी मकान के किरायेदार अभियुक्तगण 1.प्रदीप यादव उर्फ राहुल पुत्र जयप्रकाश यादव 2.शबनम बानो उर्फ पूजा यादव पत्नी प्रदीप यादव नि0गण डडुआँ थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी हाल पता सिपाह थाना कोतवाली,जौनपुर अपने साथ मार्केट ले जाने बहाने ले गये और वहीं से लड़की को लेकर कहीं भाग गये। सूचना पर तत्काल अभियोग पंजीकृत करते हुए पुलिस टीम का गठन कर अपह्रता व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु जौनपुर ,प्रतापगढ़ के कई स्थानो पर दबिश दिया गया। अपहरणकर्ता पति-पत्नी अपह्रता को प्रतापगढ से भी कहीं अन्यत्र ले जाने के फिराक मे थे कि कोतवाली पुलिस ने लगातार टेक्नीकल साक्ष्य के आधार पर पूरी रात इनके पीछे लगी रही और सुबह होते अपरहणकर्ताओ को गिरफ्तार कर अपह्रता को बरामद कर लिया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त/अभियुक्ता-
1.प्रदीप यादव उर्फ राहुल पुत्र जयप्रकाश यादव नि0 डडुआँ थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी हाल पता सिपाह थाना कोतवाली,जौनपुर।
2.शबनम बानो उर्फ पूजा यादव पत्नी प्रदीप यादव नि0 डडुआँ थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी हाल पता सिपाह थाना कोतवाली,जौनपुर ।
पंजीकृत अभियोग-
1. मु0अ0सं0- 228/21 धारा 363 भा0द0वि0 थाना कोतवाली,जौनपुर।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1. नि0 संजीव कुमार मिश्र ,थाना कोतवाली जौनपुर ।
2. उ0नि0 शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय, प्रभारी चौकी सिपाह थाना कोतवाली,जौनपुर।
3. उ0नि0 विक्रम लक्ष्मण सिंह,हे0का0 कमलेश सिहं,हे0का0 राकेश सिंह- प्रथम, का0 जितेन्द्र प्रताप सिंह,का0 रामप्रताप राय, म0का0 पम्मी चौरसिया थाना कोतवाली जौनपुर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *