Getting your Trinity Audio player ready...
|
देर सुबह होने के बाद भी जब वह कमरे से बाहर नहीं निकली तो परिजनों ने कमरे में जाकर देखा तो वह संदिग्ध परिस्थिति में मृत पड़ी थी।
पत्रकार- रुद्र प्रताप यादव
खेतासराय
सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के अफलेपुर गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध हाल में मौत हो गई। ससुराल वालों ने विषैला जंतु काटने का हवाला दिया ।जबकि मायके पक्ष ने जहर खिलाकर मारने का दावा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने आरोप की जांच में जुट गई।
जानकारी के अनुसार अफलेपुर गांव के निवासी हसीना बेगम 27 वर्षीया पत्नी सुफियान अहमद रविवार की रात खाना खाने के बाद कमरे में सोने चली गई। देर सुबह होने के बाद भी जब वह कमरे से बाहर नहीं निकली तो परिजनों ने कमरे में जाकर देखा तो वह संदिग्ध परिस्थिति में मृत पड़ी थी। ससुराल पक्ष ने अंतिम संस्कार करने की तैयारी कर रहे थे कि किसी ने सूचना पुलिस व मायके वालों को दे दी
मृतका के मायका सुदनीपुर थाना मड़ियांहू है। सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष के मोहम्मद हसन शाह पुत्र ख़ातिर शाह,ने कहा कि इसे जहर देकर मारा गया है। वहीं ससुराल वालों ने कहा कि इसे विषैला जन्तु काटने से इसकी मौत हुई।मृतक हसीना बेग़म एक छोटा बच्चे की माँ है और मृतिका के पति सुफियान सऊदी में नौकरी करता है। इस बीच सरायख्वाजा थाना अध्यक्ष जगदीश कुशवाहा व उपनिरीक्षक शिव प्रसाद वर्मा और आलाधिकारिय नायाब अमित सिंह और तहसीलदार अभिषेक राय शाहगंज ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया । इसके बाद पुलिस दोनों पक्षों के आरोप को छानबीन में जुट गई।